IPL का 18वां सीजन शुरू होने वाला है । क्रिकेट फैंस भी बिलकुल तैयार है । पहला मुकाबला 22 March को ईडन गार्डन्स में खेला जायेगा ।
IPL 2025 में पांच टीमों को मिले हैं नए कप्तान
IPL 2025 में टीमों ने इस बार अपने कप्तान बदले हैं। ये बदलाव नए प्लेयर्स को ध्यान में रखते हुए किये हैं । KKR ने इस बार Rahane को कप्तान बनाया है । वही Delhi Capitals ने Akshar Patel को कप्तान बनाया है । RCB के बारे में कहा जा रहा था कि कप्तानी शायद Virat Kohli को दिया जायेगा लिखें फिर रजत पाटीदार को कप्तान बनाया गया । पंजाब ने Shreyas Iyer को कप्तानी सौंपी है और LSG ने Rishabh Pant को कमान सौपी है ।
इस बार सबसे महंगे ऋषभ पंत है इनको 27 करोड़ में ख़रीदा गया है
IPL मैच आप Star Sports और Jio Hotstar पर Live देख सकते हैं