Poco X6 Neo Price in India : दमदार Features के साथ बढ़िया Camera भी मिलेगा
xiaomi poco x6 neo 5g : दोस्तों वैसे तो Poco एक चाइनीज कंपनी है, लेकीन भारत में Poco के फोन को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। इसी बीच Poco ने अपना नया फोन Indian Market में लंच कर दीया है। जिसके मार्केट में 2 वेरिएंट उपलब्ध है। और क्या ख़ास है, इस Poco X6 Neo में इसके बारे में भी हम जानेंगे इसके लिए इस आर्टिकल को पुरा अंत तक पढे।
Poco X6 Neo Price in India 2024
पोको ने अपनें नए फोन को March 13, 2024 को शाम के 7 बजे से ग्राहक के लिए फ्लिपकार्ट पर रख दिया है। इसे आप भी आसानी से खरीद सकते हो। Poco के इस फोन के 2 वैरिएंट लंच किए है। जिसमें पहला वेरिएंट 8GB RAM + 128GB Storage है, जिसकी कीमत ₹15,999 है। इसका दूसरा वेरिएंट ₹17,999 की कीमत में मिलेगा जिसमे 12GB RAM + 256GB Storage देखने को मिलेगा।
Poco X6 Neo Display
अगर हम Display की बात करें तो इसमें 6.67 इंचेस की बडी AMOLED डिसप्ले देखने को मिलेगी। इसमें आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलेगा। साथ ही इसमें 1000 nits तक की अच्छी ब्राइटनेस भी देखने को मिलेगी।इसकी मदद से आप धूप में भी फोन को आसानी से उपयोग में लें सकते हो।
Poco X6 Neo Mobile Camera
Poco X6 Neo में आपको रियर में 2 पावरफुल Camera देखने को मिलेंगे। जिसमें से एक कैमेरा 108MP का है, और दूसरा कैमेरा 2MP का देखने को मिलेगा। वही अगर हम Front Camera की बात करे तो वो 16MP का देखने को मिलेगा।
Poco X6 Neo Phone Battery & Charger
अगर आपको Fast चार्जिंग वाले फोन की तलाश है, तो यह फोन आपके लिए ही है। इसमें आपको 5000MAH की बडी बैट्री देखने को मिलेगी। जिसे आप 33W चार्जर की मदद से थोड़े समय में ही Full चार्ज कर सकते हो। फोन के साथ को केबल देखने को मिलेगा वो USB to Type C देखनेकोमिलेगा।
Poco X6 Neo Processor
अगर हम फोन के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें आपको MediaTek Dimensity 6080 वाला दमदार प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इसमें आपको 6mm का 5G पावरहाउस भी देखने को मिलेगा। इसकी मदद से अगर आप 5G नेटवर्क वाले एरिया में रहते है, तो आपको एक अच्छा 5G Internet Speed देखने को मिलेगा। इसकी टॉप स्पीड 2.4 GHz तकहै।
Poco X6 Neo specifications
- इसमें आपको IR Blaster का सेंसर भी देखने को मिलेगा जिसकी मदद से आप अपनें टीवी को बिना रिमोट के फोन भी कंट्रोल कर सकते हो।
- अभी के कोई सारे फोन में 3.5mm Headphone Jack देखने नही मिलता। इसी वजह से कस्टमर को वायरलेस इयरफोन खरीदने पड़ते है। लेकीन Poco X6 Neo में आपको 3.5mm Headphone Jack मिल जाएगा।
- फोन के 2 वेरिएंट लंच किए गए है, और इन दोनों वेरिएंट में खास बात यह है, की इसमें आप 1TB तकस्ट्रोरेजकोबढ़ासकतेंहो।
- फोन में 108MP का दमदार कैमेरा देखने को मिलेगा।
- Poco X6 Neo में MIUI 14 देखने को मिलेगा और Android 13 का अपडेट भी मिलेगा।
- फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलेगा।
- फोन में अच्छी क्वालिटी के स्पीकर Add किए गए है, इसी वजह से फोन में Dolby Atmos support भी देखने को मिलेगा।
- Poco X6 Neo को IP54 Rating मिली है, इसी वजह से यह फोन पूरी तरह से Dust Resistance है।
हमे आशा है, की आपको जो जानकारी चाहीए थी वो इस आर्टिकल की मदद से मिल गई होगी।अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपनें दोस्तों के साथ भी शेयर करें।
Poco X6 Neo 5G Review
अभी तक जो भी रिव्यु इस फ़ोन के मिले हैं वो काफी पॉजिटिव हैं । लोग इस फ़ोन से काफी खुश हैं । कम कीमत पर उन्हें इतने फीचर्स से लैस फ़ोन मिल रहा है।