Electoral Bonds Data : BJP को सबसे ज़्यादा तो TMC का हो गया खेला
लोकसभा चुनाव की तारीखें अगले कुछ दिनों में सामने आने वाली हैं । उससे ठीक पहले Supreme Court के दिशानिर्देश के अनुसार चुनाव आयोग (Election Commision of India) ने Electoral Bonds Data अपनी वेबसाइट पर Publish कर दिया है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने जो डाटा दिया है उसे आप निचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके Download कर सकते हैं ।
अब सभी के मन में जो सवाल सबसे ज़्यादा उठ रहा था कि अडानी और अम्बानी ने BJP को कितना चंदा दिया। इस लिस्ट में कहीं भी ना अम्बानी का नाम है ना अडानी का नाम है ।
लेकिन सबसे चौकाने वाली जो जानकारी इस लिस्ट को देख कर सामने आयी है वो है TMC जिसकी सत्ता केवल एक राज्य में है। उसको सबसे ज़्यादा डोनेशन मिला है । वही BJP सबसे पहले है लेकिन इसे भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता कि BJP एक केंद्रीय पार्टी है जिसकी केंद्र में सरकार होने के साथ साथ 18 राज्यों में सरकारें भी है
Electoral Bonds का Data कहाँ से Download करें
State Bank of India द्वारा दी गई जानकारी आप Election Commission of India की इस Website पर जाकर Download कर सकते हैं : https://www.eci.gov.in/disclosure-of-electoral-bonds/