Top 10 Air Conditioner Brands In India
दोस्तों गर्मियों का मौसम आने वाले है। और आप में से कई लोगों के घरों में अभी भी पंखे होंगे। लेकीन आप जल्द ही Air Conditioner खरीदने वाले हो या खरीदने का प्लान बना रहे हो। तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आज हम आपको Top 10 Air Conditioner Brands In India के बारे में बताएंगे। जिसकी क्वालिटी तो बढ़िया है। लेकीन साथ में आपकी बिजली की बचत भी हो सकती है। अगर आप सही Air Conditioner का चुनाव करते है। यहाँ बताएं सभी ब्रांड्स अच्छी क्वालिटी के है।
1. Daikin Air Conditioner
भारत के Top 10 Air Conditioner Brands In India Brands में Daikin Brand के AC बहुत बढ़िया और अच्छी क्वालिटी के आते है। क्युकी AC ऐसा Device है। जो बिजली का बहुत ज्यादा उपयोग करता है। लेकिन Daikin की Air Conditioner का उपयोग करने से बिजली का कम उपयोग होता है। इस Daikin की शुरुआत 25 अक्टूबर सन 1924 में हुई थी। और अभी तो इनका व्यापार कई सारे देशों में बढ़ गया है। अगर हम Daikin के Ac की कीमत की बात करें तो आपको 46 हज़ार से लेकर 76 हज़ार रुपए की कीमत में मील जाएगी।
2. LG Air Conditioner
LG Company कई सारे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाती है। उसमें से window air conditioner units में एक Air Conditioner भी है। LG के Air Conditioner भी अच्छी क्वालिटी के आते है। मार्केट में LG brands के Air Conditioner 32 हजार रुपए की कीमत से शूरू हो जाते है।
3. Voltas Air Conditioner
Voltas की window air-conditioner AC आपको मार्केट में 1 टन की भी मिल जाएगी और 1.5 टन की भी आसानी मील जाएगी। Voltas Company की AC आपको शुरुआती 34 हज़ार रुपए की कीमत में मील जाएगी।
4. Samsung Air Conditioner
Samsung की Air Conditioner बहुत ही एडवांस है। इसे आप वाईफाई के साथ भी कनेक्ट कर सकते हो। इसके साथ ही आप मोबाइल की मदद से भी कंट्रोल कर सकते हो। मार्केट में Samsung AC की 1.5 टन वाली आपको 39 हजार रुपए की कीमत में मील जाएगी। जो बिजली की बचत भी करेगी।
5. Blue Star Air Conditioner
Blue Star की AC में 3 Star वाली AC और 5 Star वाली AC भी आसानी से मिल जाएगी। अगर हम Blue Star AC की शुरुआती कीमत की बात करें तो आपको 31 हज़ार रुपए की कीमत में मील जाएगी।
6. Carrier Global Air Conditioner
हमारे इस लिस्ट में Carrier Global छठे नंबर पर आता है। Carrier Global भी एक अच्छा ब्रांड है, जो बढ़िया क्वालिटी के AC बनाता है। इसकी शुरुआती कीमत 28 हज़ार रुपए है।
7. Hitachi Air Conditioner
Hitachi की AC में कॉपर डस्ट कूलर लगा होता है। उसकी वजह हिताची की AC तापमान के मुताबिक कम या ज्यादा एडजस्ट भी हो सकती है। अगर हम Hitachi AC की शुरुआती कीमत की बात करें तो 36 हज़ार रुपए की कीमत में आसानी से मिल जाएगा।
8. Lloyd Air Conditioner
Top 10 Air Conditioner Brands In India में Lloyd की AC में आपको भयंकर बिजली बिल से छुटकारा मिलेगा। क्योंकि इसका बिजली बिल बहुत कम आता है। और आपको भयंकर गर्मी में भी ठंडा रखेगा। इसकी शुरुआती कीमत 23 हज़ार रुपए है। हमारी लिस्ट में सबसे सस्ती Air Conditioner यही है। जो कम कीमत में बढ़िया परफॉर्मेंस देती है।
9. Panasonic Air Conditioner
Panasonic कई तरह की AC बनाता है। जिसकी कीमत AC के फीचर्स पर निर्भर करती है। लेकीन Panasonic AC की शुरुआती कीमत 50 हज़ार रुपए से शूरू होती है।
10. Whirlpool Air Conditioner
अगर हम Whirlpool की AC की बात करें तो इसके 1.5 टन AC जो 5 स्टार रेटिंग के साथ आती है। इसकी कीमत 35 हज़ार रुपए है।
अगर आप कंफ्यूज हैं की कौन सा आपको लेना चाहिए तो हमारी इस पोस्ट को देखें इसमें इनकी क्वालिटीज़ बताई गई है . आप इसको अमेज़न से भी खरीद सकते हैं . अमेज़न पर जाने के लिए क्लिक करें और पोस्ट को पढ़ने के लिए क्लिक करें | इसके अलावा Portable AC के बारें में भी अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट पर आप देख सकते हैं