RCB vs LSG : RCB के खिलाफ कौन संभालेगा टीम की जिम्मेदारी? LSG के कप्तान पर सस्पेंस
RCB vs LSG IPL 2024 का 15वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमों के बीच आज खेला जाएगा। दोनों टीमें बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान कौन संभालेगा ये अभी तक साफ नहीं हो सका है। दरअसल, टीम के फुल टाइम कप्तान केएल राहुल ने पिछले मैच में कप्तानी नहीं की थी और वह बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेले थे। तो व्ही यह मुकाबला बेंगलुरु के होम ग्राउंड यानि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। लखनऊ ने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स को हराकर सीज़न की पहली जीत दर्ज की थी, जबकि बेंगलुरु ने केकेआर के खिलाफ पिछला मुकाबला गंवाकर सीज़न की दूसरी हार अपने नाम की थी. ऐसे में आज दोनों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। तो आइए जानते हैं की आज होने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच अब तक किसका पलड़ा भारी रहा है।
बता दे की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स का अब तक आईपीएल में चार बार आमना-सामना हुआ है। इसी के साथ बेंगलुरु की टीम लखनऊ पर हावी दिखी है,अब तक हुए इस चार मुकाबलों में आरसीबी ने 3 में जीत दर्ज की है, जबकि लखनऊ ने सिर्फ 1 मैच अपने नाम किया है. हालांकि लखनऊ ने बेंगलुरु को इकलौते मुकाबले में चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही हराया था और आज भी दोनों की भिड़ंत एम चिन्नास्वामी में ही होनी है।
आज होने वाले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है। व्ही कप्तान राहुल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच से पहले सोमवार को नेट और फिटनेस अभ्यास में भाग लिया लेकिन एलएसजी ने मंगलवार को खेले जाने वाले मैच में उनकी भूमिका का खुलासा नहीं किया है। पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ की टीम ने राहुल का इस्तेमाल इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर किया था, जिसके बाद उनकी फिटनेस को लेकर सवाल उठे थे। टीम इस मैच में निकोलस पूरन की अगुवाई में मैदान में उतरी थी और उसने मैच को 21 रन से अपने नाम किया था।
गौरतलब है की आईपीएल 2024 में लखनऊ और बेंगलुरु की टीमें 1-1 मैच जीत चुकी हैं. हालांकि लखनऊ ने 2 में से 1 मैच जीता है, जबकि आरसीबी ने 3 में से 1 में जीत दर्ज की है. लखनऊ ने राजस्थान के खिलाफ खेला गया पहला मुकाबला 20 रन के मार्जिन से गंवाया था. फिर पंजाब के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में उन्होंने 21 रन से जीत दर्ज की थी. वहीं आरसीबी ने पहला मुकाबला चेन्नई के खिलाफ गंवाया और पंजाब किंग्स के खिलाफ दूसरे मैच में जीत दर्ज की. इसके बाद तीसरे मैच में उन्हें केकेआर के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी।
आज की पिच की बात की जाये तो बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है। यहां गेंदबाजों को कोई मदद नहीं है और पहले बैटिंग करना तो सबसे ज्यादा नुकसानदायक है। यहां अब तक IPL के 90 मैच खेले गए जिसमे 37 मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीम और 49 मैच में चेज करने वाली टीमों ने मैच जीते है व्ही यहां 4 मैच बेनतीजा भी रहे।
Weather Condition of Bengaluru
बेंगलुरु का मौसम अभी काफी गर्म होने लगा है। मंगलवार को बेंगलुरु में बारिश होने संभावना नहीं है। मैच वाले दिन टेम्परेचर 22 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
Playing 11 of RCB
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, अल्जारी जोसेफ/लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, यश दयाल और मोहम्मद सिराज।
इम्पैक्ट प्लेयर : सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार व्यशक, कर्ण शर्मा।
Playing 11 of LSG
निकोलस पूरन (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोयनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव और यश ठाकुर।
इम्पैक्ट प्लेयर : केएल राहुल।