Why is white bed sheet spread in hotel rooms?
Why is white bed sheet spread in hotel rooms?
Why is white bed sheet spread in hotel rooms?

Why is white bed sheet spread in hotel rooms? हम सब हमेशा ही बाहर घूमने जरूर जाते हैं हम बाहर जाकर होटल या फिर गेस्ट रूम में रुकते हैं लेकिन क्या कभी किसी ने सोचा कि होटल या गेस्ट हाउस में सिर्फ सफेद चादरों का ही प्रयोग क्यों किया जाता है। हमेशा बेड पर सफेद चादर ही क्यों बिछाई जाती है। शायद कुछ लोगों को इसके बारे में पता है लेकिन इनमें से कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने कभी इस बात पर गौर ही नहीं किया कि आखिर क्यों होटल या गेस्ट हाउस में सिर्फ सफेद चादर ही बिछाई जाती है।

Why is white bed sheet spread in hotel rooms?

और अगर आपको भी नहीं मालूम है तो आज इसे जरूर जान लीजिए कि आखिर क्यों होटल के कमरों में सिर्फ सफेद चादर ही बिछाई जाती हैं। दरअसल ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि सफाई करने में सफेद चादर आसानी से साफ हो जाती है और होटल में कई चादरे होती हैं जिन्हे एक साथ ब्लीच डालकर साफ किया जाता हैं साथ ही साथ इसे क्लोरीन में भी डुबाया जाता है। जिससे चादर पर लगी गंदगी निकल जाती है और चादर कर रंग वैसा का वैसा ही रहता है।

Why is white bed sheet spread in hotel rooms?

सफेद चादर से पॉजिटिव वाइब्स और शांति मिलती है जिससे दिमाग शांत रहता है और मन को खुशी मिलती है। सफेद चादर का इस्तेमाल इसलिए भी किया जाता है क्योंकि यह सस्ती और मोटी होती हैं जिससे इसका प्रयोग काफी समय तक किया जा सकता है। बता दें कि सन् 1990 के दशक से पहले होटल या गेस्ट रूम में रंगीन चादरों का ही प्रयोग किया जाता था लेकिन बाद में वेस्टिन के होटल डिजाइनरों ने रिसर्च किया कि गेस्ट को एक लग्जरी रूम देने का मतलब है कि सुकून और शांति के साथ-साथ साफ-सफाई का ध्यान रखना इसी के बाद से ही चादरों का प्रचलन शुरू हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here