
Why are W/L and C/F written on the side of the railway track? हम सभी ने ट्रेन मे सफर जरूर ही किया होगा, तो देखा होगा कि रेलवे स्टेशन और ट्रैक पर कई तरह के साइन (Railway Sign Board) बोर्ड लगे होते हैं इसमें से कई चिन्हों के बारे में हमें नहीं पता होता हैं जैसे W/L,W,T/P,T/G और सी/फा लिखे बोर्ड हम सबने देखे हैं पर क्या आपको इनका मतलब पता है अगर नही तो आइए बताते हैं |

W या W/L
सबसे पहले आपको बताते है की W या W/L क्या हैं? ये एक सिटी संकेतक शब्द है आपने रेलवे ट्रैक के किनारे लगे पीले बोर्ड पर लिखे W या W/L शब्द को जरूर देखा होगा, यहां W का मतलब होता है Whistle यानी सीटी, जबकि W/L का मतलब होता Whistle for level crossing यानी W/L लेवल क्रॉसिंग के लिए सीटी सूचक शब्द है| आमतौर पर इस तरह के बोर्ड रेलवे क्रॉसिंग से लगभग 250 मीटर की दूरी पर लगे रहते हैं|

सी /फा
फिर आता हैं सी /फा ये भी एक सिटी संकेतक शब्द ही है, ये W/L का हिंदी रूपांतरण है सी/फा का मतलब है सिटी बजाओ आगे फाटक है|

W/B
W/B का मतलब होता हैं whistle for bridge यानी आगे पुल है सिटी बजाओ, ये साइन बोर्ड रेलवे ट्रैक पर पुल के पहले लगा होता है| इसे देखकर ट्रेन का लोको पायलट हॉर्न बजाता है|

T/P या T/G
रेलवे ट्रैक पर लगे T/P साइन बोर्ड का मतलब होता है Termination of speeds restriction for passanger ये साइन बोर्ड ट्रेन की Speed Limitation के लिए दिया जाता है||