कौन है वह भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने जड़े हैं ODI में सबसे तेज शतक

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। कोहली ने 2013 में जयपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंदों में शतक जड़ा था। 

भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारत के लिए 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में 60 गेंदों का सामना करते हुए सेंचुरी जड़ी थी।  वीरेंद्र सहवाग के नाम वनडे में भारत के लिए दूसरे सबसे तेज शतक दर्ज हैं।

वनडे क्रिकेट के इतिहास में तीसरा सबसे तेज शतक भी भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के नाम ही दर्ज है। उन्होंने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में 61 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था।

भारत के लिए चौथा सबसे तेज शतक भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम दर्ज है। बता दे अजहर ने साल 1988 में बड़ोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ 62 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया था। 

भारत के लिए सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में युवराज सिंह पांचवें स्थान पर है। साल 2008 में युवी ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में 64 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था।

भारतीय टीम के बल्लेबाज केदार जाधव भी इस लिस्ट में शामिल है उन्होंने भी भारत के लिए सबसे तेज वनडे शतक जड़े हैं। जाधव ने साल 2017 में पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ 65 गेंदों में शतक जड़ा था।

सुरेश रैना भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में सुरेश रैना का भी नाम दर्ज है। साल 2008 में कराची में हांगकांग के खिलाफ 66 गेंदों का सामना करते हुए रैना ने अपना शतक जड़ा था।

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी यूसुफ पठान का भी नाम इस लिस्ट में दर्ज है। पठान ने 2011 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 68 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी।

अगर आपको भी स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे लाइक करें और शेयर करें।