यूँ तो Local Train को Mumbai में LifeLine के तौर पर देखा जाता है।  क्यूंकि डेली लोकल से लगभग ८० लाख लोग सफर करते हैं 

वैसे तो डेली चलने वाले अपना Pass बनवा के रखते हैं जिससे उनको कोई दिक्कत नहीं होती। चूँकि भीड़ इतनी ज़्यादा होती है कि.......

TTE भी टिकट चेकिंग में कई बार लापरवाही कर जाते हैं।  लेकिन दोस्तों रात में जो Local चलती है उसमे TTE न के बराबर रहते हैं

अब ऐसे ही जब शिकायते बढ़ती जा रही है तो Railway Mumbai Division ने एक ऐसी टीम तैयार कर दी जो रात में भी एक्टिव रहेगी ।

 ऐसी टीम को नाम दिया है "BATMAN SQAUD" इसका मतलब है Be Alert TTE Man at Night

६ मार्च से ये टीम एक्टिव हो चुकी है और लगभग २५०० लोगों पर एक्शन लिया जा चूका है जो बिना टिकट के यात्रा कर रहे थे ।

इस टीम से सुरक्षा पर भी काफी फर्क पड़ेगा और इसके साथ साथ जो लेडीज सफर करती है उनके लिए भी आसान होगा

रात में महिलाओं को मजबूरी में AC टिकट में ५ गुने दाम की टिकट लेकर सफर करना पड़ता था ।