तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल का टूटा सपना
बबीता जी का किरदार निभाने वाली Munmun Dutta और टप्पू यांनी राज अनादकट के प्यार मोहब्बत ने काफी सुर्खिया बटोरी थी
हालाँकि दोनों ने ही मीडिया में इस बात का खंडन किया कि ऐसा कुछ भी नहीं हैं लेकिन
एक नामी टीवी चैनल कि रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ने गुपचुप सगाई कर ली हालाँकि दोनों के परिवार वाले भी इस मौके पर मौजूद थे . वहीँ ...
उम्र कि बात करें तो राज अनादकट 9 साल मुनमुन से छोटे हैं . लेकिन कहते हैं न
जब प्यार का परवान चढ़ता है तो क्या ही उम्र देखना . हालाँकि अभी तक कोई इस बारे में कुछ बोल नहीं रहा . लेकिन
ये बात तो तय की दोनों शो के दौरान ही एक दूसरे को डेट कर रहे थे और हाल में ही दोनों ने सगाई की है .