बिना AC के फ्लाइट में बैठे…यात्री हुए बेहोश

एयर इंडिया की यह फ्लाइट दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जाने वाली थी

विमान को 30 मई को दोपहर 3:20 बजे उड़ान भरना था. यात्रियों का आरोप है कि विमान के अंदर उन्हें बिना एसी के बैठाया गया.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर अभिषेक शर्मा ने एयर इंडिया को टैग करते हुए लिखा कि ‘कृपया मुझे और बोर्डिंग एरिया में फंसे लोगों को घर जाने दें!

AI 183 8 घंटे से अधिक लेट है. लोगों को बिना एसी के प्लेन में बैठा दिया गया. फिर प्लेन से उतार दिया गया’

फिर अभिषेक ने अपने ही पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘यात्रियों को एक होटल में ले जाया गया

AI 183 फ्लाइट 8 घंटे से अधिक लेट हुई. यात्रियों को बिना एयर कंडीशनिंग के विमान में बैठाया गया. प्लेन के अंदर कुछ लोग बेहोश हो गए तो यात्रियों को नीचे उतारा गया. यह अमानवीय है!’