Ramiz Raja and Virat Kohli

नई दिल्ली. भारत के स्टार क्रिकेटर को आज कल क्रिकेट की दुनिया का शहंशाह माना जाता है और इसमें कोई दोराय नहीं है। उनके आंकड़े बताते है कि वह कितने बड़े खिलाड़ी है। दुनिया के क्रिकेटर प्रेमी विराट की तारीफ करते नहीं थकते। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने विराट की जमकर तारीफ की। उन्होंने विराट को क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से भी बड़ा रन चेज करने वाला खिलाड़ी बताया।

राजा ने कहा, “यह बहुत बड़ी बात है कि भारत में सचिन तेंदुलकर को भुला दे कोई और एक नया सुपरस्टार निकले जो उनके लेवल या उनसे बड़ा हो। भारत को विराट कोहली से बड़ा रन चीज करनेवाला खिलाड़ी नहीं मिला।”

पूर्व पीसीबी चीफ ने कहा, “बाबर आज़म प्रेशर में हैं, क्योंकि पाकिस्तान के लोग उनसे काफी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदे रखते हैं। वहीं, भारत में उम्मीदों का पहाड़ है। विराट कोहली ऐसे खिलाडी है जो वह उम्मदों के पहाड़ को गिरने नहीं देना चाहते। विराट भारत की जनता की उम्मीदों के साथ मैदान पर उतरते हैं।”

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हुए भारत-पाकिस्तान मैच का जिक्र करते हुए कहा, “विराट ने वर्ल्ड में पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा अच्छी पारियां खेली और अच्छी बल्लेबाजी की। वो फेमस हो गया। अगर भारत वह मैच हार जाता तो पाकिस्तान आज कहा से कहा होता। वह मैच हमारे लिए हमारे लिए ग्रेट रेफरेंस बनता। लेकिन विराट कोहली ने भारत के लिए वह ग्रेट रेफरेंस पॉइंट बनाया कि किसी भी स्थिति में मैं मैच जीतवा सकता हूं और भारत मैच जीत सकता है।”

यह भी पढ़ें

बात करें विराट कोहली के आंकड़ों की तो उन्होंने अब तक 280 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले है, जिसमें उन्होंने ने 47 शतक और 65 अर्धशतक के मदद से 13,027 रन बनाए हैं। जबकि, उन्होंने 115 टी20 इंटरनेशनल मैच में 4008 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 37 अर्धशतक शामिल है। वहीं, विराट ने 111 टेस्ट मैच में 8,676 रन बनाए हैं। इसमें उनके नाम 29 शतक और इतने ही अर्धशतक है।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here