
Virat-Anushka played badminton together: विराट कोहली वो नाम है जो हमेशा चर्चा में रहते है फिर चाहें वो मैदान के अंदर हो या फिर बाहर, क्रिकेट लाइफ हो या पर्सनल लाइफ विराट और अनुष्का हमेशा ही सुर्खियों मे बने रहते हैं| वही अब इस कपल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विराट कोहली और अनु्ष्का शर्मा बैडमिंटन खेलते नजर आ रहे हैं|
दरअसल, यह वीडियो बैंगलोर (Bangalore) का बताया जा रहा है फैंस को दोनों का यह अंदाज खूब पसंद आ रहा है| विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने पूमा (Puma) के लिए प्रमोशनल वीडियो शूट किया इसी के तहत विराट कोहली और अनु्ष्का शर्मा ने बैडमिंन कोर्ट में हाथ आजमाया| विराट कोहली अक्सर क्रिकेट से समय मिलते ही अपनी फैमिली के साथ समय बिताना पसंद करते हैं|

वही सोमवार को विराट और अनुष्का PUMA के एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान बैडमिंटन खेलते नजर आए अनुष्का यहां भी कोहली की पार्टनर बनीं| बात दे की आईपीएल में भी कोहली के हर मैच में अनुष्का उनको चियर करती नजर आती हैं, वहीं, विराट कोहली भी इस सीजन में अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत रहे हैं||