Gulf Cricket T20 Championship में UAE ने Kuwait को हराया, Waseem Muhammad क्यों बने Player of The Match, जानिए

-विनय कुमार

मंगलवार, 19 सितंबर को Gulf Cricket T20 Championship Qatar 2023 का 9वां मैच UAE vs Kuwait खेला गया। इस मैच में UAE ने 31 रनों से जीत दर्ज़ की।

शाम 6:30 बजे West End Park International Cricket Stadium, Doha, Qatar के मैदान में Kuwait vs United Arab Emirates के बीच मुकाबला शुरू हुआ। UAE ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी ली और 20 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाए। टीम के सलामी बल्लेबाज़ और कप्तान वसीम मुहम्मद (Waseem Muhammad Captain UAE T20I Team) ने धुआंधार बल्लेबाज़ी करते हुए 39 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्के की मदद से  74 रनों की लाजवाब पारी खेली और अपनी टीम के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाए।

जीत के लिए 175 रनों के टारगेट को चेज़ करने मैदान में उतरी कुवैत की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 145 रन ही बना सकी और 31 रनों से हार गई।

इस मैच में 74 रनों की धमाकेदार बल्लेबाज़ी करने वाले UAE टीम के कप्तान वसीम मुहम्मद को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरस्कार से नवाजा गया।

यह भी पढ़ें

UAE vs KUW की प्लेइंग इलेवन Gulf Cricket T20 Championship Qatar 2023

Kuwait की Playing-XI

Mohammed Aslam (Captain), Adnan Idrees, Usman Patel (Wicket-keeper), Yasin Patel, Ravija Sandaruwan, Meet Bhavsar, Shiraz Khan, Parvinder Kumar, Sayed Monib, Clinto Anto, Mohamed Shafeeq.

United Arab Emirates की  Playing-XI

Muhammad Waseem (Captain), Aryansh Sharma (Wicket-keeper), Vriitya Aravind, Asif Khan, Ansh Tandon, Basil Hameed, Ali Naseer, Aayan Khan, Junaid Siddique, Muhammad Jawadullah, Zahoor Khan.





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here