
This video of MS Dhoni will give you goosebumps: बीती रात यानी बुधवार 10 मई को खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने ये मुकाबला 27 रनों से जीत लिया। चेन्नई और दिल्ली के बीच ये मुकाबला चेन्नई के चेपॉक के मैदान में खेला गया। इस मैच में जब चेन्नई के कप्तान धोनी बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर जा रहे थे तो ये नज़ारा देखने वाला था। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

बता दें की कल हुए मुकाबले में जब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में धोनी बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर जा रहे थे तो पदयप्पा थीम का गाना, चेपॉक के क्राउड का धोनी-धोनी चिल्लाना, यह नज़ारा रोंगटे खड़े कर देने वाला था। अगर आपने कल हुए इस शानदार नजारे को मिस कर दिया है तो मायूस होने की ज़रूरत नहीं है। यहां आप देख सकते हैं की कैसे पूरा स्टेडियम धोनी के रंग में रंगा हुआ दिखा।
नंबर आठ पर बल्लेबाज़ी करने वाले एमएस धोनी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरे, बता दें माही ने दो शानदार छक्के लगाकर अपने फैंस को मोहित कर दिया। फैंस धोनी की बैटिंग देखने के लिए हमेशा उत्साह में रहते हैं और जब मैच चेपॉक में हो रहा हो तो ये रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है। धोनी ने इस मैच में सिर्फ 9 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली, इस दौरान उनके बल्ले से 2 छक्के और 9 चौके निकले IPL के इस सीजन में धोनी ने 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं ।