Sidharth Malhotra and Kiara Advani at a award show
Sidharth Malhotra and Kiara Advani at a award show

WhatsApp Image 2023 02 26 at 12.20.52 PM 3

Sidharth Malhotra and Kiara Advani at a award show: बॉलीवुड का पॉवर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और किया आडवाणी (Kiara Advani) शादी के बंधन में बंध चुके हैं. शादी के बाद इस कपल ने पहली बार किसी अवॉर्ड फंक्शन में एक साथ एंट्री मारी है, लेकिन यह एक साथ आने के बाद भी मीडिया के सामने अलग-अलग नजर आए. जहां पहले कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने एंट्री मारी तो वहीं कुछ देर बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) भी अवार्ड फंक्शन में नजर आए.

WhatsApp Image 2023 02 26 at 12.20.15 PM

यूं तो मीडिया को लगा था कि शादी के बाद यह कपल हर फंक्शन में एक साथ पहुंचेगा. लेकिन जब एक फंक्शन में पहुंचने के बाद भी यह कपल अलग अलग नजर आया तो फैंस भी काफी हैरान है. कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने इस फंक्शन में पीले कलर की साड़ी पहनी थी जिसके साथ उन्होंने अपना बैचलर वाला लुक फिर से अपनाया था.

WhatsApp Image 2023 02 26 at 12.20.34 PM

कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने पीली साड़ी के साथ न मंगलसूत्र पहना था ना मांग में सिंदूर सजाया था. एक्ट्रेस माथे पर छोटी सी काली बिंदी लगाए बेहद ही प्यारी लग रही थीं. स्लीवलेस ब्लाउज के साथ ओपन हेयर लुक में कियारा (Kiara) किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं थी.

WhatsApp Image 2023 02 26 at 12.20.52 PM

तो वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) भी इस दौरान हैंडसम हंक बनकर एंट्री मारते हैं. ग्रे ब्लेजर में सिद्धार्थ (Sidharth) काफी कुल लग रहे थे

WhatsApp Image 2023 02 26 at 12.20.52 PM 1

बेशक सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा (Kiara) अवॉर्ड फंक्शन में एक साथ ना पहुंचे हो लेकिन स्टेज से इनकी केमिस्ट्री की शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. दोनों को प्यार करने वाले फैंस इनको एक साथ देख काफी खुश नजर आए हैं ||

WhatsApp Image 2023 02 26 at 12.20.52 PM 4

WhatsApp Image 2023 02 26 at 12.22.14 PM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here