Shardul Thakur Wedding: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) आज यानी (27 फरवरी) को अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर (Mitali Parulkar) के साथ विवाह बंधन में बंधेंगे. शादी से पहले होने वाले समारोह के अब तक कई वीडियो सामने आ चुके हैं. टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी भी इन फंक्शन में शामिल होते नजर आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा भी यहां प्री-वेडिंग इवेंट में पहुंचे दिखाई दिए थे. इसी तरह के एक प्री-वेडिंग इवेंट में श्रेयस अय्यर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इस वीडियो में शार्दुल (Shardul) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) मशहूर बॉलीवुड रोमांटिक गाना “तुम जो मेरा साथ दो” गाते हुए देखे गए. इस वीडियो के सामने आने के बाद यह सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ और फैंस भी इसपर जमकर प्रतिक्रिया देते हुए नजर आए.
इससे पहले शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के प्री-वेडिंग इवेंट का एक और वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें शार्दुल अपनी डांस प्रतिभा को दिखा रहे थे. दरअसल हल्दी फंक्शन के दौरान शार्दुल (Shardul) मशहूर मराठी गाने जिंगाट पर काफी शानदार तरीके से अपने पैरों को थिरकाते दिखाई दे रहे थे और इस दौरान उनके परिवार के लोग भी खूब लुत्फ उठा रहे थे.