Shahrukh Khan's Jawan leaves Pathan behind

Shahrukh Khan's Jawan leaves Pathan behind

Shahrukh Khan की फिल्म Jawan, Box Office पर तूफान मचा रही है। Jawan, Indian Box Office पर हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। वही इस फिल्म की कमाई और Advance Booking के जो आंकड़े आ रहे हैं वे Out of the World है। ज़बरदस्त एक्सटेंडेड ओपनिंग वीकेंड के बाद, फिल्म अब वीकडेज में एंट्री कर चुकी है और इसी के साथ ही Jawan की असली परीक्षा आज से शुरू हो रही है। चलिए आपको बताते हैं कि रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले सोमवार को Advance Booking में Jawan ने कैसा परफॉर्म किया है।

Shahrukh Khan's Jawan leaves Pathan behind

बता दें कि Shahrukh Khan अपने ही रिकॉर्ड को चुनौती दे रहे हैं और उनके सामने कोई दूसरा नहीं है., उनकी पिछली फिल्म, Pathan को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था लेकिन एटली निर्देशित Jawan ने नए रिकॉर्ड सेट करके टिकट खिड़की का लेवल काफी हाई कर दिया है। बॉलीवुड/हिंदी फिल्मों के लिए अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाने के बाद, Jawan अब पहले सोमवार को भी बड़ा स्कोर बनाने की पूरी कोशिश में है।

Shahrukh Khan's Jawan leaves Pathan behind

Advance Booking की बात करें तो Jawan ने भारत में कुल 7.10 करोड़ के टिकट बेचे हैं (सभी भाषाओं को मिलाकर और ब्लॉक की गई सीटों को छोड़कर). यह एक इम्प्रेसिव आंकड़ा है और ये साल 2023 की कई बड़ी बॉलीवुड रिलीज के शुरुआती दिन की टिकट बिक्री से कहीं ज्यादा है। वास्तव में, यह Pathan के पहले सोमवार से भी ज्यादा है बता दें कि, Pathan ने अपने पहले सोमवार के लिए Advance Booking में कुल 5.20 करोड़ रुपये के टिकट बेचे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here