Shahrukh Khan की फिल्म Jawan का सभी फैंस एक लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे, जिसके बाद 7 सितंबर को ये फिल्म देश के सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे तो वहीं अब ये इंतजार खत्म हुआ और फिल्म ने धमाका ही कर दिया है। थिएटर में Jawan ही गूंज रहा है हर कोई इस फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड है। जवान ने दुनियाभर में शानदार कलेक्शन किया है और अब फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। फिल्म ने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अपना डंका बजा दिया है। Jawan ने worldwide collection में सेंचुरी मार दी है।
#Jawan is looking at ₹ 150 Crs+ Day 1 opening WW.. 🔥
— Ramesh Bala (@rameshlaus) September 8, 2023
बता दें कि Jawan ने हिंदी के साथ साथ साउथ में भी अच्छा कलेक्शन किया है। Jawan का साउथ में भी दिल खोलकर स्वागत किया गया है। रिलीज डे पर लोगों ने Shahrukh का कटआउट बनवाकर उसपर माला पहनाई थी। फिल्म का worldwide collection भी अब सामने आ गया है। ट्रेड एनालिस्ट ने जवान के worldwide collection की जानकारी दी है उन्होंने, सोशल मीडिया पर बताया कि Jawan ने दुनियाभर में 150 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. वहीं इंडिया में इस फिल्म ने 75 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है।
Shahrukh Khan की इस फिल्म को 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। इंडिया में ही वीकेंड तक इतना कलेक्शन हो जाएगा,Shahrukh Khan पर फैंस ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं। तो वहीं इस फिल्म में करप्शन से लेकर वोटिंग तक हर जरुरी मुद्दे को लेकर Shahrukh आए हैं। फिल्म में Shahrukh के साथ उनकी गर्ल गैंग भी दिखाई गई है।