Sara Ali Khan reached Amarnath Dham: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों महाकाल की भक्ति में लीन है। सारा इस वक्त अमरनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंची है। जिसकी एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सारा अक्सर ही भगवान शिव की भक्ति करते हुए नजर आती हैं। वहीं अब हाल ही में उन्होंने जम्मू कश्मीर में अमरनाथ धाम (Amarnath Dham) की यात्रा की है। जिसका एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक्ट्रेस हाथ में लाठी लिए हुए अमरनाथ यात्रा करती दिखाई दे रही हैं।
Bollywood actress #SaraAliKhan undertakes Amarnath Yatra. This video of the actress going viral on social media. #JammuKashmir pic.twitter.com/n93M66nOcc
— P. Rekha (रेखा त्रिपाठी) (@rekhatripathi) July 20, 2023
बता दें की इस वीडियो में सारा अली खान ब्लू ट्रेक सूट पहने हुए हैं और उन्होंने अपने बालों का बांध रखा है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने गले में एक शॉल के अलावा लाल चुनरी भी डाली हुई है। वीडियो में सारा के साथ काफी भीड़ चलती हुई दिखाई दे रही है, इसके अलावा कुछ पुलिसवालों भी एक्ट्रेस की सुरक्षा में उनके साथ चल रहे हैं।
#SaraAliKhan ❤️😍❤️😍 pic.twitter.com/KNLMunjk5w
— Shirin -navaz (@Suryank45199192) July 19, 2023
सारा ने सोनमार्ग से अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। इन तस्वीरों में वो वादियों का आनंद लेते हुए दिखाई दीं, इसके अलावा एक तस्वीर में वो पहाड़ों की चाय का मजा लेती हुई भी नजर आईं साथ ही वहां के बच्चों के साथ भी सारा ने तस्वीरें क्लिक करवाईं।