
Poster of ‘Pushpa 2’: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) इस वक़्त सुर्खियों में बनी हुए हैं हर कोई इस पोस्टर को देखने के बाद फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है | 7 अप्रैल को एक्टर ने अपने जन्मदिन के मौके पर फिल्म के पोस्टर की झलक दिखाई, जिसमें एक्टर का खतरनाक लुक नजर आया. देखते ही देखते अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का लुक चर्चा का बिषय बन गया और फोटो इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो गई |

जिसके बाद बॉलीवुड के एक्टर कमाल आर खान उर्फ (KRK) ने Pushpa 2 के पोस्टर का मजाक बनाया है KRK ने ट्विटर पर पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है कि ये पुष्पा फिल्म के सीक्वल जैसा तो नहीं लग रहा है उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘यह पुष्पा 2 का पोस्टर है और मैं कंफ्यूज हूं. मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि ये लक्ष्मी 2 है या फिर कंचना? यह पुष्पा का सीक्वल बिल्कुल नहीं लगता |

बात करे अगर ‘पुष्पा 2 (Pushpa 2) के फर्स्ट लुक पोस्टर की तो इसमें देखा जा सकता है कि अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) साउथ इंडियन साड़ी पहने हुए नजर आ रहे हैं | उनके गले में नींबुओं की माला है. इसके अलावा एक्टर चूड़ियां, अंगूठी और कई सारे नेकलेस पहने हुए नजर आ रहे हैं, माथे पर बिंदी लगाई है, जो शिव की तीसरी आंख की तरह दिख रहा है हालांकि, अभी तक ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है ||