jk

Pakistan taliban Clash: पाकिस्तान (Pakistan) और तालिबान (Taliban)  के बीच जारी तनाव अब हिंसक रूप लेता जा रहा है। तालिबान (Taliban) लड़ाकों ने कंधार प्रांत से सटे स्पिन बोल्डक-चमन सीमा पर पाकिस्तान (Pakistan) के अंदर घुसकर हमला किया है। जिसमे पाक के 6 लोग मारे गए और 17 घायल हो गए।
यह फायरिंग स्पिन-बोल्दाक में हुई। यहां से दोनों देशों का चमन बॉर्डर लगता है और यह इलाका कंधार में आता है। पाकिस्तान (Pakistan) का आरोप है कि तालिबान (Taliban) उसके नागरिकों पर फायरिंग कर रहे हैं 6 लोग मारे जा चुके हैं और 17 घायलों में से कुछ की हालत बेहद गंभीर है। पाकिस्तान (Pakistan) की फौज ने रविवार रात जारी बयान में कहा- 11 दिसंबर को अफगानिस्तान की तरफ से बलूचिस्तान के रिहायशी इलाकों में फायरिंग की गई। 6 लोगों की मौत हो गई और 17 घायल हैं। अफगान तालिबान लगातार हमारे सिविलियन इलाकों पर फायरिंग कर रहे हैं। हमने भी इस हमले का माकूल जवाब दिया है।

                        बॉर्डर पर इस वक्त काफी तनाव है। इसे कम करने के लिए काबुल में संपर्क की कोशिश की जा रही है। पाकिस्तान (Pakistan) और अफगानिस्तान (Taliban) के बीच करीब 6 महीने से सीमा पर जबरदस्त तनाव चल रहा है। पिछले दिनों तालिबान (Taliban) की फायरिंग में 6 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई थी। इस तनाव को कम करने के लिए पाकिस्तान की विदेश राज्यमंत्री हिना रब्बानी खार दो हफ्ते पहले अफगानिस्तान गईं थीं। उनके साथ फॉरेन और डिफेंस मिनिस्ट्री के अफसरों का एक डेलिगेशन भी था अब सवाल ये है दोस्तो की
पाकिस्तानी (Pakistan) सेना पर क्यों फूटा तालिबान का गुस्सा,

चलिए इसका जवाब हम देते है 

स्पिन बोल्डक-चमन सीमा पर अफगानी नागरिकों को हो रही असुविधा और उत्पीड़न को लेकर तालिबान पहले ही पाकिस्तान (Pakistan) से नाराजगी जता चुका है। तालिबान (Taliban) का आरोप है कि पाकिस्तानी सैनिक अफगान नागरिकों को बेवजह परेशान करते हैं। अफगानों को घंटों भूखे-प्यासे लाइन में खड़ा किया जाता है। उनका नंबर आने के बाद दस्तावेजों को अधूरा बताकर प्रताड़ित भी किया जाता है। विरोध जताने पर अफगान नागरिकों की पिटाई की जाती है। तालिबान का दावा है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद पाकिस्तानी सरकार की तरफ से सीमा पर स्थिति सुधारने के कोई प्रयास नहीं किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here