Pakistan giving proof of illiteracy in the affair of Jihad
Pakistan giving proof of illiteracy in the affair of Jihad

p 5

जिहाद के चक्कर में जाहिलियत का प्रमाण दे रहा पाकिस्तान: पाकिस्तान (Pakistan) का संकट आने वाले समय में और बढ़ सकता है। सरकार नई भर्तियां करने के मूड में नहीं है। साथ ही पुराने रिक्त पदों को भी निरस्त कर दिया जा सकता है। ऐसे में पाकिस्तान (Pakistan) में बेरोजगारी और अराजकता कई गुना बढ़ सकती है।

पर इतना कुछ होने के बाद विदेशों में रहने वाले पाकिस्तानी जो दुनिया देख रहे हैं वो अपने देश की जाहिलियत पर इस तरह से परेशान है की उनकी परेशानी उनके चेहरे और उनके शब्दों से साफ़ झलकती है । लेकिन पाकिस्तान में रहने वाले आवाम और उनकी हुकूमत को क्या ही फर्क पड़ता है । जिहाद क नारा देके अपने आवाम को लूटने वाली हुकूमत आज भीख मांगने के लिए दर दर भटक रही है ।

0p

आवाम महंगाई की मार स परेशान है लेकिन खाने को आटा नहीं है पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं लेकिन पाकिस्तानी जिहाद और कलमा के चक्कर में अपने आप को बेच के भोजन की तलाश कर रहे हैं । जब दुनिया के साथ कदम से कदम मिलकर चलने की ज़रूरत है तो पाकिस्तान इस्लाम का ठेकेदार बनने के लिए पुरे दुनिया में अपनी भद पिटवा रहा है

pakistan pm shehbaz sharif e1659763823964 300x179 1

आइना जब उसे कोई दिखाने की कोशिश करता है तो वो गद्दार कहलाता है । इसलिए इनको कुछ कहना ही बेकार है । परमाणु बम की छाव में अपनी ज़िन्दगी बर्बाद कर रही पाकिस्तानी जनता अपने पेट के बारे में सोचे अपने विकास के बारे में सोचे तभी बेहतर वर्ण तो जिहाद के चक्कर में जाहिलियत का प्रमाण दुनिया को हमेशा देती रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here