Pakistan Economic Crisis: Shops run out of goods, Pakistan's port city will be closed
Pakistan Economic Crisis: Shops run out of goods, Pakistan's port city will be closed

ii

Pakistan Economic Crisis: दुकानों में सामान खत्म, बंद हो जाएगा पाकिस्तान का पोर्ट सिटी: पाकिस्तान (Pakistan) की आर्थिक स्थिति इतनी ज्यादा खराब हो गई है कि वह जल्द ही डिफॉल्ट होने की कगार पर पहुंच सकता है। आर्थिक तंगहाली से जूझ रहे पाकिस्तान के सामने एक नया संकट खड़ा हो रहा है. आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले कराची की पोर्ट सिटी पर बंदी का खतरा मंडरा रहा है.
पाकिस्तान (Pakistan) अपने सबसे बड़े संकट से जूझ रहा है महंगाई आसमान छू रही है आटे के लिए लोगों को लाइन लगानी पड़ रही है. इसे लेकर अब जनता का गुस्सा फूटने लगा है. पाकिस्तान (Pakistan) की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले कराची में व्यापारियों ने धरना शुरू कर दिया है |

r 1

शहबाज शरीफ सरकार की कमजोर आर्थिक नीतियों के खिलाफ व्यापारियों की ऑल सिटी ट्रेडर्स एसोसिएशन ने बोल्टन मार्केट पर धरना शुरू किया. एक व्यापारी ने कहा कि हमारी दुकानों में बेचे जाने वाले माल की कमी हो रही है. जब इम्पोर्ट बंद हो जाएगा और इंडस्ट्री का माल नहीं आएगा तो पोर्ट सिटी बंद हो जाएगी. कराची पाकिस्तान का प्रमुख बंदरगाह है, जिसके रास्ते व्यापार होता है,

व्यापारियों का कहना है कि इसी तरह चलता रहा तो दुकानें बंद हो जाएंगी. मार्केट वीरान हो जाएगी तो उनका घर चलाना मुश्किल हो जाएगा.
पाकिस्तान (Pakistan) के हालात बदतर होते जा रहे हैं. सरकार के पास पेट्रोल खरीदने के लिए पैसे नहीं है जिसके चलते देश में पेट्रोल की किल्लत हो गई है. लोग पेट्रोल के लिए भटक रहे हैं पंजाब सूबे के सबसे बड़े शहर लाहौर में 450 पेट्रोल पंप में से 70 में तेल ही नहीं है ||

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here