Pakistan Crisis: Pakistan did not get alms
Pakistan Crisis: Pakistan did not get alms

Pakistan Economic Crisis: Shops run out of goods, Pakistan's port city will be closed

Pakistan Crisis: पाकिस्‍तान को नहीं मिली भीख: पाकिस्‍तान (Pakistan) और अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष के बीच एक बार फिर से बातचीत शुरू हो गई है। इस बीच विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि पाकिस्‍तान (Pakistan) को आईएमएफ (IMF) से कर्ज मिल भी जाए तो भी उसका आर्थिक संकट खत्‍म नहीं होने वाला है। उधर, पाकिस्‍तान (Pakistan) के कई दिग्‍गज बिजनसमैन ने शहबाज सरकार को चेतावनी दी है कि अगर आयात पर लगे प्रतिबंध को हटाया नहीं गया तो करोड़ों की संख्‍या में लोग बेरोजगार हो जाएंगे। उन्‍होंने सरकार को सलाह दी है कि मैनुफैक्‍चरिंग से जुड़े मटिरियल को देश में आने दिया जाए जो कई महीने से कराची के बंदरगाह पर पड़ा हुआ है। पाकिस्‍तान (Pakistan) में करोड़ों लोगों के बेरोजगार होने से देश में भुखमरी का बड़ा संकट पैदा हो सकता है।

पाकिस्‍तान (Pakistan) के बंदरगाहों पर हजारों की तादाद में कंटेनर फंसे हुए हैं जिसमें कई बेहद जरूरी सामान लदे हुए हैं। पाकिस्‍तान (Pakistan) इस समय विदेशी मुद्रा भंडार की भारी कमी से जूझ रहा है। इसको देखते हुए आयात पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। इससे अब पाकिस्‍तान (Pakistan) में भारी तादाद में बेरोजगारी पैदा होने का खतरा बढ़ गया है। पाकिस्‍तान (Pakistan) में डॉलर का रिजर्व 3 अरब डॉलर के आसपास पहुंच गया जो 1998 के बाद सबसे कम है। पाकिस्‍तान (Pakistan) में अभी केवल जरूरी सामान जैसे खाद्यान और दवाओं के ही आयात को मंजूरी दी गई है।

0p

वहीं आईएमएफ (IMF) पाकिस्‍तान (Pakistan) को बेलआउट पैकेज देने से पहले कई तरह की शर्तें लाद रहा है। दरअसल, पाकिस्‍तान (Pakistan) कर्ज लेकर खाने,पीने का आदी हो गया है, यही वजह है कि आईएमएफ (IMF) कर्ज देने से पहले अरबों रुपये का टैक्‍स लगाने के लिए कह रहा है। इस बीच पाकिस्‍तान सरकार (Pakistan Govt) आईएमएफ (IMF) को मूर्ख बनाना चाहती थी लेकिन उसकी चाल पकड़ में आ गई। यही वजह है कि पाकिस्‍तान (Pakistan) को अभी तक कर्ज नहीं मिल पाया है।

पाकिस्‍तान (Pakistan) में डॉलर संकट की वजह से कई उद्योग जैसे स्‍टील, कपड़ा उद्योग और दवा उद्योग लगभग बंद हो गए हैं। इससे हजारों की तादाद में फैक्ट्रियों में ताला लग गया है। इससे देश में भारी संख्‍या में बेरोजगारी का संकट पैदा हो गया है। साथ ही पाकिस्‍तान (Pakistan) मे आर्थिक संकट भी और ज्‍यादा बढ़ते जा रहा है। स्‍टील इंडस्‍ट्री को स्‍क्रैप मेटल नहीं मिल पा रहा है जिससे सप्‍लाइ चेन की समस्‍या पैदा हो गई है। इससे उनके दाम में भारी इजाफा हो गया है। इस उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि छोटी फैक्ट्रियां पहले ही बंद हो चुकी हैं, अब बड़ी कंपनियों पर खतरा मंडरा रहा है।

ii

पाकिस्‍तान (Pakistan) में इस समय विदेशी मुद्रा भंडार मात्र 2.9 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। इससे मात्र 3 सप्‍ताह का ही आयात किया जा सकता है। पाकिस्‍तान (Pakistan) में चल रही राजनीतिक अस्थिरता देश की अर्थव्‍यवस्‍था के लिए तबाही का सबब बन गई है। पाकिस्‍तान (Pakistan) में महंगाई अपने चरम पर है और रुपया भी धरातल में पहुंच गया है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here