Now the demand of the people of Pok- 'Join across, open Kargil'
Now the demand of the people of Pok- 'Join across, open Kargil'

p 3

Pakistan: अब Pok के लोगों की मांग-‘आर पार जोड़ दो, कारगिल को खोल दो’: इन दिनों पाकिस्तान (Pakistan) की हालात बेहद खराब चल रही है. अवाम भूख और गरीबी से जूझ रही है. इस बीच पाक अधिकृत कश्मीर गिलगित बाल्टिस्तान से भी पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ आवाज उठने लगी है. पाक अधिकृत कश्मीर के लोगों ने पाकिस्तान सरकार (Pakistan Govt) पर उनके साथ भेदभाव करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. यहां के नाराज लाग अब पीओके (POK) को भारत में मिलाने की मांग करने लगे हैं.

पाक अधिकृत कश्मीर गिलगित बाल्टिस्तान से पाकिस्तान सरकार के खिलाफ पिछले कुछ वक्त से लगातार आवाज उठाई जा रही है. लोग सड़कों पर उतरकर जुलूस निकाल रहे हैं. गंभीर आर्थिक संकट के बीच वहां के लोगों की मांग है कि उनके इलाके को भारत में मिला दिया जाए. विरोध प्रदर्शन को लेकर कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं. जुलूस में शामिल लोग करगिल सड़क को खोलने की डिमांड कर रहे हैं. लोगों ने नारा लगाया- ”आर पार जोड़ दो, कारगिल को खोल दो.

raam 3

पाक अधिकृत कश्मीर के लोग अब देश की सेना के विरोध में भी खुलकर सामने आ रहे हैं. वहीं, तालिबान की तरफ से भी पाकिस्तान (Pakistan) को लगातार चेतावनी दी जा रही है. ऐसे में अब धीरे-धीरे पाकिस्तान सरकार (Pakistan Govt) की भी बेचैनी बढ़ती जा रही है. अभी हाल ही में अमेरिका के डेलावेयर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मुक्तदर खान ने भी पाकिस्तान सरकार (Pakistan Govt) को घेरा था. उन्होंने पाकिस्तानी पत्रकार से एक चर्चा के दौरान इस बात का जिक्र किया था कि भारत अगर चाहे तो जंग का एलान कर पीओके और बाकी के हिस्सों को अपने में मिला सकता है.

raamm

पाकिस्तान (Pakistan) में गंभीर आर्थिक और राजनीतिक संकट के बीच प्रोफेसर मुक्तदर खान ने कहा था कि पाक सरकार (Pakistan Govt) को भारत का शुक्रिया अदा करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान (Pakistan) की नाजुक हालत का भारत ने कभी फायदा उठाने की कोशिश नहीं की है. पाकिस्तान (Pakistan) को ये बात हमेशा याद रखनी चाहिए. उन्होंने आगे तंज कसते हुए कहा था कि पाकिस्तान (Pakistan) के नेताओं को समझना होगा कि भारत के नेता अधिक सम्मानित हैं और उनके जैसे बिल्कुल नहीं हैं. उन्होंने साफ तौर से कहा कि था पाकिस्तान (Pakistan) की लीडरशिप और वहां की आम जनता भी ये समझती है कि उनका देश अब भारत से लड़ने से पहले कई दफा सोचेगा ||

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here