दोस्तों ये वीडियो आप पूरी देखें उससे पहले जान ले कि पाकिस्तान को अब भीख जब नहीं मिल रही तो उसने आतंकियों को ठिकाने लगा के पैसे कमाने का जरिया अपना लिया है । पाकिस्तान के एक खूंखार आतंकी के मारे जाने की खबर है। एक खूफिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान का यह सीनियर आतंकी अफगानिस्तान में मारा गया है। आतंकवादी के सिर पर 30 लाख अमेरिकी डॉलर (23 करोड़ रुपये से ज्यादा) का इनाम था। इस आतंकी का नाम अब्दुल वली बताया जा रहा है। इसे उमर खालिद खुरासानी के नाम से भी जाना जाता था और यह प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़ा था। अब लगता है बाजवा ने मन बना लिया है कि पैसा कमाने के लिए अपने आतंकियों को मौत के घाट उतरवाना पड़ेगा। अभी तक पाकिस्तान पनाहगार बना था लेकिन अब भिखमंगे पाक के पास कोई ऑप्शन नहीं बचा । आगे कि वीडियो देखिये कि बाजवा कि और क्या क्या चाल है आखिर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here