
OTT release of ‘Bhediya and Vikram Vedha: वरुण धवन (Varun Dhawan) की भेड़िया और ऋतिक रोशन स्टारर विक्रम वेधा अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है | बीते साल वरुण धवन की ‘भेड़िया’ (Bhediya) और ऋतिक रोशन की ‘विक्रम वेधा’ (Vikram-Vedha) फिल्म रिलीज हुईं थी हालांकि, ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं | जिसके बाद भी इन दोनों फिल्मों को अब तक ओटीटी पर रिलीज़ नहीं किया गया है |

हालांकि अब ‘भेड़िया’ (Bhediya) और ‘विक्रम वेधा’ (Vikram-Vedha) की ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है | टेली चक्कर की रिपोर्ट्स की माने तो वरुण धवन की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भेड़िया’ (Bhediya) और ऋतिक रोशन-सैफ अली खान स्टारर ‘विक्रम वेधा (Vikram-Vedha) की ओटीटी रिलीज को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है |

रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाली 21 अप्रैल को वरुण धवन की भेड़िया (Bhediya) ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज होंगी लेकिन, मेकर्स की ओर से अभी तक कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है | तो वही अगर बात करे ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर ‘विक्रम-वेधा’ (Vikram-Vedha) की ओटीटी रिलीज के बारे में तो टेल्ली चक्कर की रिपोर्ट्स के अनुसार 8 मई को ये फिल्म भी जियो सिनेमा पर रिलीज हो सकती है ||