नई दिल्ली. इस साल भारत की मेजबानी में होने वाले ICC ODI वर्ल्ड कप 2023 में बस कुछ ही दिन बाकी हैं। फैंस बेसब्री से इस बड़े टूर्नामेंट की राह देख रहे हैं। इस बीच आंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को वर्ल्ड कप के ऑफिशियल एंथम की रिलीज की तारीख की घोषणा की। इस एंथम का नाम ‘दिल जश्न बोले’ है, जिसे लोकप्रिय संगीतकार प्रीतम ने तैयार किया है। इसमें बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह दिखाई देंगे।
कब होगा एंथम रिलीज
ICC द्वारा जारी पोस्टर में रणवीर सिंह ने नेवी ब्लू शर्ट, मैरून रंग का ब्लेज़र और मैचिंग हैट पहने हुए हैं। बैकग्राउंड में अलग-अलग देशों की जर्सी पहने फैंस को देखा जा सकता है। ICC ने पोस्ट में उल्लेख किया गया है कि ऑफिसियल वर्ल्ड कप एंथम बुधवार 20 सितंबर को दोपहर 12 बजे रिलीज किया जाएगा।
The greatest cricketing Jashn is almost here, 12pm IST tomorrow! #CWC23 👀 pic.twitter.com/vqAURnVWlV
— ICC (@ICC) September 19, 2023
5 अक्टूबर से होगा वर्ल्ड कप का आगाज
वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच से होगा। यह दोनों टीमें विश्व कप के पिछले आयोजन (2019) के फाइनल में पहुंची थी। भारत इस साल ICC आयोजन का एकमात्र मेजबान है, इसलिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) प्रचार गतिविधियों में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।
यह भी पढ़ें
रजनीकांत समेत इन महान हस्तियों को मिला गोल्डन टिकट
इससे पहले BCCI के सचिव जय शाह ने सुपरस्टार रजनीकांत को ‘गोल्डन टिकट’ प्रदान किया जिससे वह ICC वर्ल्ड कप में ‘विशिष्ट अतिथि’ होंगे। इसके अलावा महान अभिनेता अमिताभ बच्चन और क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पहले ही गोल्डन टिकट मिल चुका है। इससे ये सभी लोग स्टेडियम में बिना किसी बाधा के प्रवेश की अनुमति मिलेगी।