New jersey launched for all three formats of Team India
New jersey launched for all three formats of Team India
New jersey launched for all three formats of Team India

New jersey launched for all three formats of Team India: WTC Final से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के किट स्पांसर एडिडास ने भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट के लिए नई जर्सी को डिजाइन किया हैं। वही डिजाइन की गई इस नई जर्सी को 1जून की लॉन्च भी कर दिया गया हैं। बता दें की इस दूसरे संस्करण के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम नई जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया की इस नई किट स्पांसर टीम एडिडास ने टीम के तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग जर्सी को तैयार किया है और 1 जून को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो के जरिए इसे लॉन्च कर दिया है। भारतीय टीम की इस नई जर्सी का कनेक्शन कश्मीर से भी है।

New jersey launched for all three formats of Team India

टीम की इस नई जर्सी के सामने आने के बाद से ही इसकी डिजाइन की तारीफ हर तरफ देखने को मिल रही है। बता दें कि इसे डिजाइन करने में कश्मीरी डिजाइनर की भूमिका काफी अहम रही है। कश्मीर के रहने वाले आकिब वानी ने भारतीय टीम की इस नई जर्सी को डिजाइन किया है। टीम इंडिया की तीनों फॉर्मेट की इस जर्सी में 3-3 पट्टियां भी दी गई हैं, जिससे यह काफी शानदार लग रही हैं।

New jersey launched for all three formats of Team India

बता दें की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी (BCCI) ने एडिडास के साथ साल 2028 तक के लिए किट स्पॉन्सर के तौर पर करार किया हैं। एडिडास भारतीय पुरुष टीम के अलावा भारतीय महिला टीम और अंडर-19 महिला और पुरुष इन दोनों टीमों की जर्सी भी उन्हें दी देनी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here