Manoj Muntashir was seen apologizing with folded hands

Manoj Muntashir was seen apologizing with folded hands

Manoj Muntashir was seen apologizing with folded hands: फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग में आधुनिक गालियों का इस्तेमाल करने के लिए मनोज मुंतशिर की कड़ी आलोचना की गई थी। तो वही अब फिल्म रिलीज के तीन हफ्ते बाद मनोज मुंतशिर ने ट्वीट कर आदिपुरुष विवाद पर माफी मांगी है साथी ही साथ उन्होंने हनुमान को भी भगवान बोल दिया है। बता दें की ओम राउत के डायरेक्शन में बनी ‘आदिपुरुष’ 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

Manoj Muntashir was seen apologizing with folded hands

संस्कृत महाकाव्य रामायण पर बेस्ड इस फिल्म में प्रभास ने राघव, कृति सेनन ने माता जानकी और सैफ अली खान ने लंकेश की भूमिका निभाई थी, लेकिन इस फिल्म में खराब वीएफएक्स और डायलॉग व किरदारों के खराब चित्रण को लेकर ये विवादों में आ गई और मेकर्स पर सनातन धर्म का मजाक उड़ाने का आरोप भी लगाया गया।

जिसके बाद इस फिल्म के डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर की कड़ी आलोचना की गई थी। तो वही आब मनोज ने शनिवार, 8 जुलाई को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर हिंदी और अंग्रेजी में एक माफी नोट लिखा है उन्होंने लिखा , “मैं स्वीकार करता हूं कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं। अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से मैं हाथ जोड़ कर बिना शर्त क्षमा मांगता हूं. भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें! ”

हालाकी इस माफीनामे के बाद भी मनोज मुंतशिर को सोशल मीडिया यूजर्स काफी ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ काफी देर कर दी जब फिल्म फ्लॉप हो गई, सिनेमा घर से उतरनी शुरू हो गई, जब खोने को कुछ और नहीं बचा, जब जनता का आक्रोश खुद ही ठंडा हो गया, तब माफी मांग रहे हो यह काम तो फिल्म रिलीज़ होने के कुछ दिनों के भीतर ही होना चाहिए था लेकिन तब तो आप कलेक्शन गिनने और फिल्म का बचाव कर घाव पर नमक छिड़कने में व्यस्त थे। अब फिल्म की कमाई पूरी तरह थम गई है तो माफी मांग रहे हैं.खैर, देर आए, दुरुस्त आए.”

Manoj Muntashir was seen apologizing with folded hands

एक अन्य यूजर ने लिखा, “ आपने माफी तब मांगी जब सारी अकड़ ढीली गई. जब पूरा देश आदिपुरुष पर आक्रोशित था तब आप बेशर्मी से आभार मेरे देश लिखकर कलेक्शन दिखा रहे थे. उसके बाद आदिपुरुष के मेकर्स व अपने अपराधों का बेशर्मी से बचाव कर रहे थे. आपको लगता था कि हिंदू समाज मूर्ख है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here