Cobra Bite Hanging On Neck
Cobra Bite Hanging On Neck

kk 2

गले में सांप को डालकर करतब दिखा रहा शख्स: अपने ही जीवन की कीमत लोगों को शायद पता नहीं होती इसलिए कई बार वह ऐसी हरकत कर बैठते हैं, जो उनकी जान को भारी पड़ जाती है. ऐसा ही एक और दुर्भाग्यपूर्ण मामला सामने आया है जहां पर एक शख्स ने कोबरा नाग को ही अपने गले में लटका लिया और करतब दिखाने लगा. इसके बाद कुछ ऐसा हो गया जिसके चलते उसकी जान चली गई |

दरअसल, यह घटना बिहार के सिवान जिले की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां के एक गांव में इंद्रजीत नाम के एक शख्स के घर अचानक सांप निकला. सबसे पहले घर के बच्चों ने उसे देखा. इसके बाद बड़ों को बुलाया गया. थोड़ी ही देर में यह शख्स भी वहां पहुंच गया. बताया जा रहा है कि यह शख्स नशे में था. और उसने सांप को अपने हाथ से ही उठा लिया

mm 1

उसके घर के लोग उसे रोकते रहे लेकिन वह कोबरा सांप हो अपने हाथ से ही उठा लिया. इसके बाद भी वह नहीं रुका. उसने सांप को पहले अपने गले में लटकाया और फिर उसे लेकर गांव में घूमने निकल गया. आगे-आगे वह सांप को गले में लटकाकर घूमता रहा, पीछे-पीछे गांव वाले और बच्चे करतब देखने निकले. यह शख्स इस कदर नशे में था कि उसे पता ही नहीं चल पाया कि वह क्या कर रहा है,

वह नशे में आगे बढ़ता रहा और कहता रहा कि वह सांप का गुरु है और सांप उसका गुरु है. उसने यह भी कहा कि उसे कुछ नहीं होगा. लेकिन यह सांप इतना खतरनाक था कि आखिर में वही हुआ जिसका डर था. वह सांप को अपने मुंह में डाल रहा था और बार-बार ऐसा कर रहा था फिर अचानक सांप ने उसके होंठ पर ऐसा फन मारा कि वह तुरंत वहीं गिर पड़ा उसे तत्काल एक अस्पताल में पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी जीवन लीला समाप्त हो चुकी थी ||

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here