Kapil Sharma once again trolled on social media: कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा यूं तो सभी को अक्सर हंसाते रहते हैं लेकिन कभी-कभी वह कुछ ऐसा कर बैठते हैं जिससे वो ट्रोलिंग का शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो में कपिल शर्मा एयरपोर्ट से आते दिख रहे हैं। वहीं इस दौरान उन्हें फैंस घेर लेते हैं अब फैंस कपिल के साथ-साथ चलते हैं ताकि कपिल के साथ उनकी एक तस्वीर फैंस के फोन में आ जाए।
https://www.instagram.com/reel/CuR_f5ZtLva/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
तो वही एक फैन कपिल से रिक्वेस्ट करता है कि वो उनके साथ एक सेल्फी ले लें ऐसे में कपिल रुक जाते हैं, लेकिन तभी फैन का कैमरा खुलने में वक्त ले लेता है। जिसके बाद कपिल फैन को दो टूक जवाब देकर आगे बढ़ जाते हैं। सोशल मीडिया पर कई लोग कपिल के इस जेश्चर को बिलकुल भी पसंद नहीं कर रहे हैं कई लोग इस दौरान कहते दिखे कि कपिल ज्यादा ही बड़े हो गए हैं, भूल गए हैं कि वो फैन से बात कर रहे हैं।
बता दें की कपिल के फैन ने उनके साथ सेल्फी लेने की डिमांड की जिसके बाद उसने अपने फोन से सेल्फी लेने के लिए कैमरा स्टार्ट किया लेकिन तभी फैन का फोन शायद हैंग हो गया या फिर कैमरा बंद हो गया तो फैन द्वारा कैमरा खोलने के दौरान कपिल 5 सेकेंड भी वेट नहीं कर पाए और बोले-‘कैमरा तो तुम्हारा चल नहीं रहा हेहेहेहे.’ जिसके बाद ये वीडियो धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। इस दौरान कई लोगों ने कमेंट कर कहा कि इतना एटीट्यूड तो स्टार्स में भी नहीं होता।
कई लोगों ने इसे लेकर कमेंट भी किया है एक ने कहा की किसी के दिल से खेलना अच्छी बात नहीं है। तो किसी ने कहा- इमोशन्स है कि नहीं, किसी के इमोशन से तो ऐसे मत खेलो. एक यूजर ने लिखा- तो एक मिनट रुक जाता उसका कैमरा चलने तक! फैंस से ही हो आप जो भी हो आज। तो एक यूजर ने कहा- पता नहीं क्यों लोग ऐसे लोगों के पीछे सेल्फी लेने के लिए भागते है. तो किसी ने कहा- इनको घमंडी बनाने वाली पब्लिक ही है. तो एक ने कहा- बड़े लोग हैं, इनको गरीबों का मजाक अच्छे से बनाना आता है।