[ad_1]
-विनय कुमार
वनडे वर्ल्ड कप के ताज़ा सीजन में भारत का पहला मैच रविवार, 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। यह मुकाबला चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारत को अगर जीत हासिल करनी है, तो अपनी प्लेइंग इलेवन को मैदान, मौसम, पिच और विपक्षी टीम की ताकत और कमजोरी को देखते हुए बनानी होगी। भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने इस मामले पर अपनी राय जाहिर की है।
एक न्यूज चैनल से अपनी खास बातचीत में हरभजन सिंह ने कहा कि टीम मैनेजमेंट को इस मैच IND vs AUS ODI World Cup, 2023 Chennai Match में अपनी प्लेइंग इलेवन में 3 स्पिनर और 2 सीमर को खेलाना चाहिए। उन्होंने आबोहवा और इस मैदान के इतिहास के मद्देनजर कहा कि इस पिच पर भारतीय स्पिनर कमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें
हरभजन सिंह ने आगे कहा कि वो चाहेंगे कि इस मैच में रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव को स्पिन ब्रिगेड के तौर पर उतारा जाए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी या मोहम्मद सिराज फास्ट बोलर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में रहें। इस दौरान मैच के रुख को देखते हुए जरूरी हुआ, तो हार्दिक पांड्या फास्ट बोलिंग स्क्वॉड के लिए 4 से 5 ओवर का सकते हैं। इससे होगा ये कि स्पिन बोलर के लिए उपयुक्त इस पिच पर भारत कहर ढा सकता है। साथ ही, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा बढ़िया ऑल राउंडर भी हैं।
यह भी पढ़ें
हरभजन सिंह ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम स्पिन गेंदबाजी का सामना करने में बहुत बढ़िया नहीं है। और, हाल के प्रदर्शन में हमने देखा भी है कि ऑस्ट्रेलिया की स्पिन बोलर्स में वो धार नहीं, जो टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों को आसानी से इस पिच पर नाकों चने चबवा सके।
गौरतलब है कि हरभजन सिंह IPL में CSK के लिए काफी खेल चुके हैं। और, बतौर Chennai Super Kings खिलाड़ी चेन्नई का चिदंबरम स्टेडियम उनका होम ग्राउंड रहा। इसलिए वे इस मैदान, पिच और आबोहवा को बखूबी जानते हैं। ये बात दीगर है कि IND vs AUS ODI World Cup, 2023 के इस पहले मैच के लिए भारतीय टीम के कोच, कप्तान और मैनेजमेंट टीम का थिंक टैंक हरभजन सिंह की राय से वाकिफ होकर प्लेइंग इलेवन तैयार करता है, या उनकी कोई और रणनीति होगी।
[ad_2]
Source link