IND vs AUS: Shami won hearts with superb bowling
IND vs AUS: Shami won hearts with superb bowling

rama

IND vs AUS: शानदार गेंदबाजी के साथ दिल भी जीत ले गए शमी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. यहां मैच के पहले दिन (17 जनवरी) एक दिलचस्प वाकया हुआ. ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान एक भारतीय क्रिकेट फैन अचानक मैदान में घुस गया इसके बाद जो कुछ हुआ, उसके वीडियो स्टेडियम में मौजूद फैंस सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं.

दरअसल, मैदान में दौड़ लगाते इस शख्स को सिक्योरिटी गार्ड ने खिलाड़ियों तक नहीं पहुंचने दिया. उसे बीच में ही पकड़ लिया गया. यह क्रिकेट फैन हर हाल में भारतीय खिलाड़ियों के पास पहुंचना चाहता था. गार्ड्स द्वारा पकड़े जाने के बाद भी वह मैदान से बाहर जाने को तैयार नहीं था, ऐसे में गार्ड्स ने उसे कुछ थप्पड़ भी जड़े, धक्का भी मारा और घसीटते हुए मैदान से बाहर ले जाने लगे. इसी दौरान मोहम्मद शमी वहां पहुंच गए.

r 3

मोहम्मद शमी ने गार्ड्स को यह सब करने से रोका और क्रिकेट फैन को भी शांति से मैदान के बाहर जाने को कहा. इसके बाद वह शख्स आराम से सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ मैदान से बाहर हुआ. यहां मोहम्मद शमी के इस कदम को बहुत सराहना मिल रही है. क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर यह वीडियो पोस्ट कर मोहम्मद शमी की खूब तारीफें कर रहे हैं.

WhatsApp Image 2023 02 18 at 12.10.13 PM

दिल्ली टेस्ट का पहला दिन मोहम्मद शमी के नाम ही रहा. उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 4 कंगारु बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. ऑस्ट्रेलिया ने यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 263 रन पर ऑल आउट हो गई. शमी ने 60 रन खर्च कर 4 विकेट झटके. उनके अलावा जडेजा और अश्विन ने भी 3-3 विकेट चटकाए. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने भी बिना विकेट गंवाए 21 रन बनाए ||

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here