IND vs AUS: Rohit Sharma furious at cameraman, whole incident seen on TV
IND vs AUS: Rohit Sharma furious at cameraman, whole incident seen on TV

uu

IND vs AUS: कैमरामैन पर भड़के रोहित शर्मा, टीवी पर दिखी पूरी घटना: भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर धमाकेदार जीत दर्ज की। मैच के आखिरी लम्हों में घटी एक मजेदार घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है, जहां कप्तान रोहित शर्मा कैमरामैन और ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर्स पर झुंझलाते नजर आ रहे हैं, जिसे देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। दरअसल, हुआ ये की मैच के तीसरे और आखिरी दिन टीम इंडिया ने अश्विन के ओवर में पीटर हैंड्सकॉम्ब को आउट करने के लिए DRS का सहारा लिया था।

इस दौरान ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर्स ने कैमरा रोहित शर्मा पर ही फोकस रखा, जिसे हिटमैन ने बिग स्क्रीन पर देख लिया। गुस्साते हुए कहने लगे, ‘अरे मेरे को क्या दिखा रहा है, उधर दिखा।’ रोहित के लिपसिंग से उनकी बात आसानी से समझी जा सकती थी। भारतीय कप्तान के पास उस वक्त खड़े सूर्यकुमार यादव भी मजे लेकर हंसने लगे। हालांकि, भारत को यह विकेट मिला और इस तरह ऑस्ट्रेलिया अपनी हार के एक कदम और नजदीक पहुंच गया।

WhatsApp Image 2023 02 12 at 1.29.30 PM

टीम तीसरे दिन लंच के बाद बल्लेबाजी करने उतरी और चाय के सत्र से पहले ही दूसरी पारी में महज 91 रन पर सिमट गई। भारतीय कप्तान ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में इस मैच के तीन दिन में खत्म होने की उम्मीद के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘नहीं, मैंने उम्मीद नहीं की थी। हम गेंदबाजी में मुश्किल दिन के लिए तैयार थे। हमने कभी नहीं सोचा था कि वे एक सत्र में सिमट जाएंगे। जैसा कि आपने देखा, पिच धीमी और धीमी होती चली गई और पिच पर कोई उछाल नहीं था इसलिए मुझे बहुत हैरानी हुई।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here