IND vs AUS: नागपुर टेस्ट मैच में मिली एकतरफा जीत: भारत ने पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से मात दे कर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है और अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच में पारी और 132 रनों से एकतरफा जीत हासिल करने मे कामयाब हुई हैं इसी के साथ अंकतालिका में जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले स्थान पर 70.83 अंक प्रतिशत के मौजूद है वहीं भारतीय टीम के भी अब 61.66 अंक प्रतिशत हो गए
ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में फिर फेल हो गई और उसकी बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई. ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 91 रनों पर ही ढेर हो गई. ये ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट की एक पारी में भारत में सबसे कम स्कोर है
वहीं यदि भारतीय टीम अब इस सीरीज को 3-0 या फिर 4-0 से अपने नाम करने में कामयाब होती है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में पहले स्थान पर रहते हुए समाप्त करेगी. वही अब इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली में 17 मार्च से खेला जाएगा ||