IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे जयदेव उनादकट: तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के दूसरे टेस्ट से पहले भारत की टीम से रिलीज कर दिया गया है. वह रणजी ट्रॉफी 2022-23 फाइनल के लिए सौराष्ट्र की टीम से खेलेंगे.
वही भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की मीडिया रिलीज के अनुसार, अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने भारतीय टीम प्रबंधन के परामर्श से जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को रिलीज करने का निर्णय लिया. मीडिया रिलीज में कहा गया, ‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने भारतीय टीम प्रबंधन के परामर्श से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के लिए भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दूसरे टेस्ट के लिए जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को भारत की टीम से रिलीज करने का फैसला किया है.’
इसमें आगे कहा गया है, जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) अब सौराष्ट्र की टीम में शामिल होंगे, जिसने बंगाल के खिलाफ 16 फरवरी से ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेले जाने वाले रणजी ट्रॉफी फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. बता दें कि 2022-23 रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला बंगाल और सौराष्ट्र के बीच 16 फरवरी से खेला जाएगा ||