k 2

टीम इंडिया की धमाकेदार जीत के baad आई Memes की बाढ़: भारतीय टीम (Team India) ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज अपने नाम कर ली है। सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने 91 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की टीम इंडिया की इस जीत के नायक सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) रहे, जिन्होंने 51 गेंद पर 112 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

उनसे पहले राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने भी टीम इंडिया को तेज शुरुआत दी थी. त्रिपाठी (Tripathi) ने 16 गेंद पर 35 रन बनाए ।

WhatsApp Image 2023 01 08 at 2.11.17 PM

      भारतीय टीम ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जवाब में श्रीलंका की टीम महज 137 रन पर सिमट गई.

WhatsApp Image 2023 01 08 at 2.11.02 PM

इस तरह भारत ने टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की मैच के बाद टीम इंडिया की विशाल जीत और सूर्या और राहुल त्रिपाठी की लाजवाब पारियों पर जमकर Memes शेयर किए गए ।

WhatsApp Image 2023 01 08 at 2.10.51 PM

WhatsApp Image 2023 01 08 at 2.11.28 PM

ये पोस्ट Khabar Har Ghante के लिए Ishita Singh ने लिखी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here