hj

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) 2022 के पहले सेमीफाइनल (Semifinal) में अर्जेंटीना (Argentina) के सामने क्रोएशिया (Croatia) की टीम थी लेकिन, इस मैच में लियोनल मेसी (Lionel messi) की टीम ने पिछले वर्ल्ड कप की रनर अप क्रोएशिया (Croatia) को 3-0 से हरा दिया है। इस मैच का पहला गोल मेसी (Messi) ने 34 वें मिनट में किया अर्जेंटीना (Argentina) के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी (Lionel messi) ने यह गोल पेनल्टी कॉर्नर पर किया यह मेसी का फीफा वर्ल्ड कप (FIFA WC) 2022 का पांचवा गोल है जबकि फीफा वर्ल्ड कप (FIFA WC) इतिहास में मेसी का 11वां गोल है।

                    वहीं, जूलियन अल्वारेज (Julian alvarez) ने अर्जेंटीना (Argentina) के लिए दूसरा गोल किया। जूलियन अल्वारेज (Julian alvarez) ने 39 वें मिनट में यह गोल किया. इस तरह अर्जेंटीना (Argentina) मैच में 2-0 से आगे हो गया. पहले हाफ का खेल खत्म होने तक अर्जेंटीना (Argentina) की टीम 2-0 से आगे थी।  इसके बाद दबसरे हाफ में लियोनल मेसी (Lionel messi) मैच में अपना दूसरा और टीम के लिए तीसरा गोल करने से 58वें मिनट में चूक गए हालांकि, लियोनल मेसी (Lionel messi) ने 69वें मिनट में गेंद जूलियन अल्वारेज (Julian alvarez) को पास किया, जिसके बाद युवा खिलाड़ी ने कोई गलती नहीं की जूलियन अल्वारेज (Julian alvarez) ने मौके को गोल में तब्दील कर दिया. वहीं, इस मैच में जूलियन अल्वारेज (Julian alvarez) का यह दूसरा गोल है जिसके बाद अर्जेंटीना (Argentina) ने सेमीफाइनल (Semifinal) मैच में क्रोएशिया (Croatia) 3-0 से हरा दिया और फीफा वर्ल्ड कप (FIFA WC)से क्रोएशिया (Croatia) अब बाहर हो गई है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here