Jawan Trailer

Jawan Trailer

Fans were blown away by the jaw-dropping preview of Jawan: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान न एक लम्बे समय के बाद ‘पठान’ से सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया था जो की ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी। तो वहीं अब बॉलिवुड के किंग खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म का प्रीव्यू सोमवार, 10 जुलाई यानी आज रिलीज कर दिया गया है। तो चलिए आपको बताते हैं की शाहरुख खान की ‘जवान’ के एक्शन पैक्ड रिव्यू को सोशल मीडिया पर क्या रिस्पॉन्स मिला है।

Jawan Trailer

साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ का प्रीव्यू आज सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर रिलीज किया गया। इस प्रीव्यू में शाहरुख चौंकाने वाले एक अलग अवतार में धूम मचाते हुए नजर आ रहे हैं। इस प्रीव्यू में आपको एक धांसू एक्शन की झलक देखने को मिलेगी, वहीं जैसे ही किंग खान की फिल्म का प्रीव्यू रिलीज हुआ है वैसे ही फैंस के बीच इसको लेकर एक जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने जो मिला। फैंस ने इसे अब तक का बेस्ट टीजर बताया है साथ ही फिल्म को ब्लॉसबस्टर भी डिक्लेयर कर दिया है।

बता दें की एक फैन ने जवान से शाहरुख खान के अलग-अलग लुक की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा की, “ जवान प्रीव्यू अब तक मेरे द्वारा देखा गया सबसे अच्छा टीज़र है। कोई अन्य शब्द इसे डिस्क्राइब नहीं कर सकते! स्टंट, डायलॉग, बीजीएम, प्योर क्लास और मास हैं. ओह माई गुडनेस एसआरके आवाज + बीजीएम बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लोडिंग, ब्लॉकबस्टर.”

तो वही कई और फैंस ने भी ‘जवान’ के एक्शन पैक्ड प्रीव्यू की खूब तारीफ की है। एक और फैन ने लिखा की, “ वह वॉक जो बॉक्स ऑफिस के हर मौजूदा रिकॉर्ड को चकनाचूर कर देगी किंग शाहरुख खान यहां हैं.” वहीं एक फैन ने जवान से शाहरुख के लुक की दो तस्वीरें शेयर कर लिखा, “ ये दोनों लुक थिएटर में धमाल मचाने वाले हैं. ”वहीं इस प्रीव्यू में दीपिका पादुकोण की भी झलक देखने को मिली है। फिल्म 7 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here