Fans are in awe of Allu Arjun's new look in Pushpa 2
Fans are in awe of Allu Arjun's new look in Pushpa 2
Fans are in awe of Allu Arjun's new look in Pushpa 2

Fans are in awe of Allu Arjun’s new look in Pushpa 2: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ने बड़े पर्दे पर धमाल मचाकर रख दिया था। तो वही अब इस मूवी के दूसरे पार्ट का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस मूवी का टीजर रिलीज हो चुका है। अल्लू अर्जुन के जन्मदिन वाले दिन इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज किया गया था। जिसके बाद अब ‘पुष्पा 2 (Pushpa 2)‘ में अल्लू अर्जुन के लुक ने मूवी की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है।

Fans are in awe of Allu Arjun's new look in Pushpa 2

बता दें की ‘पुष्पा’ के मेकर्स ने ‘पुष्पा: द रूल’ की शुरुआत का ऐलान एक वीडियो के जरिए किया, जिसमें ‘पुष्पा’ को सर्च किया जा रहा है। तो वही अब ‘पुष्पा 2’ में ‘पुष्पराज’ के नए लुक ने देशभर में इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। इस बार नए लुक में अल्लू अर्जुन देखने लायक लग रहे है। एक्टर के इस लुक की शायद ही किसी को उम्मीद हो।

Fans are in awe of Allu Arjun's new look in Pushpa 2

इस बार ‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन साड़ी, नीबू और फूलों की माला के साथ काफी गुस्से में दिखाई दे रहे है। अल्लू अर्जुन के फैंस को ये नया लुक काफी पसंद आ रहा है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर ने भी ‘पुष्पा: 2 द रूल’ के बढ़ते बुखार में अपना नाम शामिल कर लिया है। उन्हें भी पोस्टर में उसी साड़ी, नींबू और फूलों से बनी माला पहने देखा गया। बता दें की फैंस में भी जमकर एक्साइटमेन्ट देखा जा रहा है, और अभी तो बस इसे एक शुरुआत कहा जा रहा है। पुष्पा का गुस्सा पूरे देश में फैल चुका है, छोटे बच्चों से लेकर यंगस्टर तक में ‘पुष्पा’ को लेकर एक अलग ही माहौल बन रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here