
Encounter in Rajouri, Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के रजौली इलाके से एनकाउंटर की खबरें सामने आ रही है। जिले के दस्सल इलाके में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया हैं। यह ऑपरेशन शुक्रवार (2 जून) तड़के सुबह शुरू हुआ इसके साथ ही दो से तीन आतंकियों को घेरे जाने की भी खबर सामने आ रही है। बता दें की इससे पहले भी मई के महीने में भी यहां सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो चुकी हैं, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे।

वही आज सुबह सुरक्षाबलों को खबर मिली कि राजौरी के दस्सल इलाके में आंतकी छिपे हुए हैं, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान जब आतंकियों ने सुरक्षाबलों को आते देखा तो उन्होंने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों पर फायरिंग शुरू की, जिसमें 1 आतंकी के ढेर होने की खबर भी सामने आ रही है। इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने इलाके को सील कर दिया है।

बता दें की इस साल अमरनाथ यात्रा को लेकर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जिसके चलते गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने श्रीनगर में पुलिस अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया। मई महीने की शुरूआत में भी राजौरी इलाके में आतंकी हमले के बाद 5 जवान शहीद हो गए थे। इसके साथ ही दो आतंकियों को मारा गया था। हमले के बाद राजौरी इलाके में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गईं थी।