
Elderly woman in the sanctum sanctorum of the temple: उज्जैन के महाकाल मंदिर मे VIP दर्शन सिस्टम पर भड़की महिला मंदिर के गर्भगृह मे रविवार दोपहर उस वक़्त हंगामा खड़ा हो गया जब अचानक एक बुजुर्ग महिला ने 3.5 फुट के बैरिकेडिंग से कूद कर गणेश मंडपम से नंदी हॉल में प्रवेश कर गई | जहां से सीधा गर्भगृह में पहुंची और दर्शन कर निकल गई, सुरक्षाकर्मी कुछ समझ पाते उससे पहले ही बुजुर्ग महिला गर्भगृह में प्रवेश कर चुकी थी |

बता दें कि मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मी और पुलिस कर्मियों ने महिला को रोकने की भी कोशिश की लेकिन, बेकाबू और गुस्से से आगबबूला महिला किसी की सुनने को तैयार नहीं थी, दरअसल बुजुर्ग महिला VIP दर्शन को लेकर गुस्से मे थी| महिला ने कहा की धर्म को धंधा बना दिया हैं, उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को धक्का दिया और बाबा का जलाभिषेक भी किया|

हालांकि अब तक इस मामले में मंदिर समिति की और से कोई भी स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है| अभी तक ये नही पता चल पाया है की ये महिला कौन है, कहां से आई? इसकी सूचना भी किसी को नहीं है मंदिर समिति जांच में जुटी है||