
Do you throw away lemon peels too? आप भी अगर नींबू के छिलके फेंक देते हैं तो उससे पहले यह स्टोरी जरूर देखें। क्या आपको पता है कि उन छिलकों से आप किचन के कितने सारे काम झटपट निपटा सकते हैं।

- नींबू की चाय तो आप सभी ने पी होगी। अब इसके छिलके से चाय बनाएं या फिर आप इसे अन्य चाय में भी ग्रेट करके डाल सकते हैं।
- किचन में रखे कटिंग बोर्ड को भी इस से साफ कर सकते हैं अगर आपके भी कटिंग वोट से बदबू आ रही है तो उसमें थोड़ा नमक और नींबू डालकर अच्छे से रगड़ कर साफ़ कर ले।
- नींबू के छिलके से आप सिजनिंग भी बना सकते हैं। सबसे पहले नींबू के छिलके को बारीक बारीक पीस ले इसमें लाल मिर्च पाउडर चाट मसाला डालकर एक अनोखी सिजनिंग तैयार कर ले।
- आप इस छिलकों से बर्तन धोने के साबुन भी बना सकते हैं। इसके लिए आपको गर्म पानी में 6,7 छिलकों को डालकर तब तक उबालना है जब तक उस में झाग ना बन जाए उसके बाद गैस बंद करके इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दीजिए। आपका सोप तैयार हैं।