coronavirus in japan

677

Coronavirus In Japan: चीन (China) के बाद अब कोरोना का प्रकोप दूसरे देशों में भी देखने को मिलने लगा है। चीन (China) के साथ दक्षिण कोरिया, जापान, अमेरिका और ब्राजील भी कोरोना के नए वेरिएंट की गिरफ्त में हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की COVID-19 रिस्पांस टीम के महामारी एक्सपर्ट ने दावा किया है कि दुनिया भर में हर सप्ताह आठ हजार से 10 हजार लोगों की कोरोना से मौत हो रही है।

                  रिपोर्ट्स की मानें तो चीन (China) के बाद कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभाव जापान (Japan) में देखने को मिल रहा है. कोरोना वर्ल्डमीटर (worldometers) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 1 लाख 73 हजार नए केस आए हैं. वहीं 315 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य अधिकारियों की मानें तो 25 August के बाद यह पहली बार है कि एक दिन में इतना ज्यादा मामले आये हैं।

जापान (Japan) में 8वीं लहर आ चुकी है आने वाले दिनों में हालात और बेकाबू हो सकते हैं. इसके साथ ही रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ओमिक्रोन वेरिएंट के कारण ज्यादातर बच्चों की मौत हो रही है. चीन (China) में बिगड़ते हालात ने जापान की चिंता को बढ़ा दिया है. Japan मे एक सप्ताह पहले इसी दिन की तुलना में बुधवार को लगभग 16 हजार ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में जापान (Japan) की राजधानी टोक्यो में कोरोना के 21,186 नए मामले दर्ज किए गए हैं. दावा किया जा रहा है कि आने वाले दिनों में संख्या में और इजाफा देखने को मिल सकता है. बुधवार की बात करें तो जापान की राजधानी में कोरोना से 20 लोगों की मौत हुई है.,

ओमिक्रोन के नए वेरिएंट BF.7 ने तबाही मचा रखी है। विशेषज्ञों का कहना कि ये ओमिक्रोन का सबसे शक्तिशाली वेरिएंट है. BF.7 वेरिएंट कोरोना वायरस के स्पाइक प्रोटीन में एक खास म्यूटेशन से बना है, जिसका नाम है R346T इसी म्यूटेशन की वजह से इस वेरिएंट पर एंटीबॉडी का असर नहीं होता।।

ये पोस्ट Khabar Har Ghante के लिए Ishita Singh ने लिखी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here