
Can Shreyas Iyer become the new captain of the Indian team in Tests? हाल ही में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय टीम में बदलाव के बड़े संकेत मिल रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा से टेस्ट कप्तानी छीनने वाली है। ऐसे में सवाल यह है कि अब टेस्ट टीम की कमान किसके हाथ में होगी जिसे लेकर एक चौंकाने वाला नाम भी सामने आया है। ये और कोई नहीं भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर है अय्यर को टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया जा सकता है। टेस्ट कप्तान बनने की रेस में अय्यर फिलहाल केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत को पछाड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

यूं तो अय्यर के पास भी टेस्ट क्रिकेट खेलने का ज्यादा बड़ा अनुभव नहीं है। लेकिन बहुत सारी बातें हैं जो कि उनके हक में जा रही हैं। अय्यर ने अब तक खेले गए 10 टेस्ट मैचों में उम्दा बल्लेबाजी की है। इसके अलावा अय्यर ने आईपीएल में अपनी कप्तानी को साबित भी किया है। अय्यर की अगुवाई में 2020 में दिल्ली कैपिटल्स पहली बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही थी।

बता दें की ये तो साफ हो गया है कि इस साल के अंत तक रोहित शर्मा टेस्ट टीम की कमान संभालते हुए नज़र नहीं आएंगे। रोहित शर्मा 36 साल के हो चुके हैं और अगले डब्लूटीसी फाइनल तक उनका खेल पाना मुमकिन नज़र नहीं आता है। रोहित शर्मा की फॉर्म और फिटनेस दोनों ही सवालों के घेरे में रहती है।
तो वही इसके बाद साल के अंत में टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है। उस दौरे पर भारत को नया कप्तान मिलने की पूरी संभावना है। अय्यर फिलहाल चोटिल होने की वजह से बाहर हैं एशिया कप में अय्यर की वापसी होने की पुरी संभावना जताई जा रही है। तो वही वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक पांड्या को वनडे और टी20 फॉर्मेट में नया कप्तान घोषित किया जा सकता है।