
Bloody Daddy First Look : OTT पर अपनी क्राइम सीरीज फर्जी के बाद शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) बड़े पर्दे पर लौटने की तैयारी कर रहे हैं | शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने अपनी नई फिल्म ब्लडी डैडी (Bloody Daddy) का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है | इस पोस्टर मे एक्टर एक अलग अंदाज में नजर आ रहे है फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर हैं, इसे पहले वो ब्लॉकबस्टर फिल्म सुलतान का निर्देशन कर चुके हैं | पोस्टर शेयर करने के बाद से ही फैंस शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के लुक की जमकर तारीफ कर रहे है |

शाहिद (Shahid) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से फैंस को ‘ब्लडी डैडी’ (Bloody Daddy) के पोस्टर की एक झलक दिखाई है| इस पोस्टर मे एक्टर इंटेंस अवतार में नजर आ रहे हैं, पोस्टर मे शाहिद (Shahid) के नाक पर चोट का निशान, आंखों में गुस्सा और शर्ट के कॉलर पर खून लगा दिख रहा है| इसी के साथ शाहिद (Shahid) ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा की, ‘टीजर बहुत जल्द लॉन्च किया जाएगा.’

‘ब्लडी डैडी’ (Bloody Daddy) शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें रॉनित रॉय, संजय कपूर, डायना पेंटी और विवान भतेना जैसे सितारे अहम रोल में नजर आएंगे | इससे पहले शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) वेब सीरीज फर्जी (Farzi) में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया था ||