Avatar 2' created history, broke Titanic's record at the box office
Avatar 2' created history, broke Titanic's record at the box office

2

Avatar 2′ ने रचा इतिहास, बॉक्स ऑफिस पर तोड़ दिया Titanic का रिकॉर्ड: फेमस फिल्ममेकर जेम्स कैमरून (james cameron) की फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर (Avatar The Way of Water) का दुनियाभर में डंका बज रहा है. इस मूवी ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर सुनामी ला दी थी. अब ‘अवतार 2’ (Avatar 2) ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस फिल्म ने ‘टाइटेनिक’ (Titanic) के कलेक्शन रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई है.

BoxOfficeMojo.com के अनुसार, जेम्स कैमरून (james cameron) की फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर (Avatar The Way of Water) ने दुनियाभर में 2.2448 बिलियन डॉलर की कमाई कर डाली है, जबकि टाइटैनिक (Titanic) का ग्लोबल कलेक्शन 2.2433 बिलियन डॉलर था. इस तरह ‘अवतार 2’ (Avatar 2) ने टाइटैनिक (Titanic) के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है.

WhatsApp Image 2023 02 22 at 12.42.01 PM 1

लियानार्डो डिकैप्रियो और कैट विन्सलेट की रोमांटिक फिल्म टाइटैनिक (Titanic) साल 1997 में रिलीज हुई थी. दिलचस्प बात ये है कि इसके डायरेक्टर कोई और नहीं बल्कि खुद जेम्स कैमरून (james cameron) हैं. ‘टाइटैनिक’ (Titanic) की रिलीज को 25 साल होने के मौके पर इसे एक बार फिर दर्शकों के लिए थिएटर्स में रिलीज किया गया था.

बाता दे कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में जेम्स कैमरून (james cameron) की ‘अवतार’, ‘अवतार 2’, ‘टाइटैनिक’ शामिल है. हालांकि, कमाई के मामले में ‘अवतार 2’ अभी भी मार्वल स्टूडियोज की मूवी एवेंजर्स एंडगेम से पीछे है, जिसने दुनियाभर में 2.79 बिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था.  जेम्स कैमरून (james cameron) इस फ्रेंचाइजी के बाकी तीन पार्टस को एक के बाद एक रिलीज करेंगे और ये सिलसिला साल 2028 तक चलता रहेगा. बताया जा रहा है कि ‘अवतार 3’ ( 20 दिसंबर 2024), ‘अवतार 4’ (18 दिसंबर, 2026) और आखिरी पार्ट ‘अवतार 4’, 22 दिसंबर, 2028 को रिलीज होगी. फैंस बेसब्री से इसके तीसरे पार्ट की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं ||

WhatsApp Image 2023 02 22 at 12.42.01 PM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here