Asian Games 2023 India's volleyball & football match today schedule

नई दिल्लीः चीन के हांगझोउ में एशियाई खेलों (Asian Games 2023) का 19वां संस्करण आज से शुरू हो रहा है। लेकिन ओपनिंग सेरेमनी 23 सितंबर को होगी। आज इस टूर्नामेंट में भारत के दो मुकाबले खेले जानेवाले हैं । भारत की फुटबॉल (Football) और वॉलीबॉल टीम (Volleyball) इस अभियान में हिस्सा लेने के लिए जोरो-शोरो से तैयारियों में जुटी है। भारत का प्रदर्शन एशियाई खेलों में अक्सर अच्छा रहा है। इस साल एशियाई खेलों में भारतीय दल की सूची 921 है, जिसमें 655 एथलीट, 260 कोच और सहायक कर्मचारी शामिल हैं। आगामी एशियाई खेल 2023 में कुल 40 खेल खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट की क्लोजिंग सेरेमनी 8 अक्टूबर 2023 को होगी।  

यह भी पढ़ें

19 सितंबर को होनेवाले भारतीय टीम के मुकाबले 

एशियाई खेलों में खेला जानेवाला पहला खेल वॉलीबॉल है। भारतीय टीम इस पूल सी गेम में कंबोडिया से सामना करेगी। भारतीय समयानुसार इस मैच का आगाज शाम 4:30 बजे होगा। वहीं भारत की फुटबॉल टीम इस पूल ए गेम में चीन से मुकाबला करेगी। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे होगा। इस बार फुटबॉल टीम में युवा खिलाड़ी को मौका मिला है और यह टीम एशियाई खेलों में 9 सालों बाद शामिल हुई है। 

भारतीय फुटबॉल टीम:

फॉरवर्ड: सुनील छेत्री, रहीम अली, रोहित दानू, गुरकीरत सिंह, अनिकेत जाधव

मिडफील्डर: अमरजीत सिंह कियाम, सैमुअल जेम्स लिंगदोह, राहुल केपी, अब्दुल रबीह, आयुष देव छेत्री, ब्राइस मिरांडा, अजफर नूरानी, ​​विंसी बैरेटो

डिफेंडर: सुमित राठी, नरेंद्र गहलोत, दीपक टांगरी, संदेश झिंगन, चिंगलेनसाना सिंह, लालचुंगनुंगा

गोलकीपर: गुरुमीत सिंह, धीरज सिंह मोइरांगथेम

भारतीय वॉलीबॉल टीम: 

अमित, विनीत कुमार, एस अम्मारंबथ, मुथुसामी अप्पावु, हरि प्रसाद, रोहित कुमार, मनोज लक्ष्मीपुरम मंजूनाथ, यू मोहन, अश्वल राय, संतोष सहाय एंथोनी राज, गुरु प्रशांत सुब्रमण्यम वेंकटसुब्बू, एरिन वर्गीस





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here